मोदी बेच रहे हैं शाॅल
देहरादून। इस दुनिया में बहुत से अजब-गज़ब नजारे अक्सर हमें देखने को मिल जाते हैं। भारत में तो ऐसे नजारों की भरमार है। हमारे देश में शहरों के मुख्य मार्गों से लेकर गली-मौहल्लों तक में दुकानदार अपनी दुकान एवं प्रतिष्ठान के प्रचार के नायाब तरीके निकालते रहते हैं। कहीं किसी हेयर कटिंग की दुकान पर शाहरूख खान प्रचार करते हुए नजर आते हैं तो किसी साड़ी की दुकान के बाहर कैटरीना कैफ पल्लू लहराते हुए नजर आती हैं। यहां सभी के अपने-अपने तरीके हैं प्रचार के किन्तु देहरादून में एक दुकानदार ने अपनी दुकान के प्रचार का एक ऐसा तरीका अपनाया है जो शायद ही पहले किसी ने आजमाया हो।
गौरतलब है कि देहरादून की राजपुर रोड पर स्थित विंडलास शाॅपिंग काम्पलेक्स में ‘कश्मीरी शाॅल वाला’ नाम की एक दुकान है। काम्पलेक्स के बाहर ठीक राजपुर रोड के किनारे दुकान के स्वामी द्वारा अपनी दुकान का प्रचार करता हुआ एक बोर्ड लगाया गया है जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाॅल बेचते हुए नजर आ रहे हैं। इस बोर्ड में प्रधानमंत्री मोदी को एक माॅडल की तरह पेश किया गया है। बताते चलें कि नरेन्द्र मोदी के महंगे सूट, उनके कपड़े पहनने के स्टाइल एवं शाॅल ओढ़ने के तरीके से देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी लोग प्रभावित हैं।
उक्त दुकानदार द्वारा भी मोदी के उसी स्टाइल को भुनाने का प्रयास किया गया है। किन्तु अपने इस नायाब तरीके को आजमाते समय दुकानदार शायद ये भूल कर गया कि नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं कोई शाॅल बेचने वाले माॅडल नहीं। देश के प्रधानमंत्री पद की अपनी एक गरिमा होती है जिसे हम सभी को याद रखना चाहिए। प्रधानमंत्री एक श्रेष्ठ पद है जो महज किसी व्यक्ति या संस्थान नहीं बल्कि पूरे देश का प्रतिनिधित्व करता है। प्रधानमंत्री के चित्र को किसी बोर्ड पर लगाकर इस तरह से प्रदर्शित करना इस गरिमामय पद का उपहास ही है।