राजनीतिक षड्यन्त्र का शिकार बना हूं : रावत

देहरादून। इन दिनों उत्तराखंड की राजनीति में एक युवती को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। उक्त युवती ने भाजपा नेता हरक सिंह रावत पर पहले तो यौनशोषण जैसा संगीन आरोप लगाया और बाद में वह अपने ही बयान से मुकर गई। अब हरक सिंह कह रहे हैं कि मुझे राजनीतिक षड्यन्त्र का शिकार बनाकर फंसाया गया है।
उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता हरक सिंह रावत ने पत्रकारों से कहा कि मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश रची गई है। शुक्रवार को राजधानी देहरादून के बलबीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में हरक सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 18 मार्च को जब से मैंने सदन में विनियोग बिल के खिलाफ वोट किया, तब से मेरे खिलाफ झूठे मुकदमें दायर किए जा रहे हैं।
अब बौखलाहट में उस लड़की को साजिश में मोहरा बनाया, जिसने 2003 में भी मुझ पर झूठा आरोप लगाया था। सीबीआई जांच में आरोप झूठे साबित हुए थे। हरक सिंह ने केंद्र सरकार से उक्त महिला को सुरक्षा देने और पूरी साजिश की सीबीआई जांच कराने की मांग की। पूरी प्रेस वार्ता में हरक सिंह साजिश करने वालों के नाम लेने से बचते रहे। मगर कहीं ना कहीं उनका ईशारा मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनकी सरकार की तरफ ही था।