रेस-ड्राइविंग ने पंहुचाया अस्पताल
देहरादून। रेस-ड्राइविंग करने के चक्कर में दो युवकों को अस्पताल के बिस्तर पर पंहुचना पड़ गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। मामला डालनवाला थाने का है।
गौरतलब है कि सोमवार देर रात बारह बजे के लगभग राजपुर रोड पर दिलाराम चौक के पास मसूरी से आते समय दो बाईक सवार युवक रेस-ड्राइविंग और ओवर स्पीड के चलते पुलिस के स्लाइडिंग बैरियर से टक्करा गये, जिससे उन्हें काफी चोट आयी और दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। मौके पर मौजूद पुलिस पिकेट द्वारा उन्हे प्राईवेट वाहन से दून अस्पताल भेजा गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार शुभम खन्ना पुत्र प्रवीण खन्ना निवासी बसन्त विहार एवं अभिषेक पंवार पुत्र शुभम पंवार निवासी क्लेमनटाउन आपस में दोनों दोस्त हैं जिनके बीच मसूरी घूमनें का कार्यक्रम बना। दोनों दोस्त बाइक से मसूरी पंहुच गये। दोनों ने दिनभर खूब मौजमस्ती की।
देहरादून वापसी के दौरान दोनों को रेस-ड्राइविंग का जुनून सवार हो गया जिसके चलते देर रात सवा बारह बजे के लगभग राजपुर रोड पर दिलाराम चौक के पास पुलिस के स्लाइडिंग बैरियर से उनकी तेज रफ्तार
बाइक टकरा गई।
इस जबरदस्त टक्कर में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। मौके पर मौजूद पुलिस पिकेट द्वारा उन्हे प्राईवेट वाहन से दून अस्पताल भेजा गया। जहाँ उनका उपचार चल रहा है। पुलिस के द्वारा घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया था।