Breaking NewsUttarakhand

वाहन खाई में गिरा, दो की मौत

देहरादून। उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में रोजाना हो रही लेंडस्लाइड की वजह से आये दिन लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में पहाड़ी से गिरे पत्थरों से बचने के प्रयास में सेब से लदा पिकअप वाहन खाई लुढ़क गया। उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक के कूदकर अपनी जान बचाई। हादसा कालसी-चकराता मार्ग पर गुरुवार रात जजरेड के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार व्यासनहरी कालसी निवासी रविकुमार पुत्र फेटारु देर शाम त्यूणी के खरोड़ा क्षेत्र से पिकअप वाहन में सेब लादकर दिल्ली मंडी के लिए चला। वाहन में उसके साथ तारादत्त डिमरी पुत्र सुरजू दत्त डिमरी, बागीराम पुत्र रणसिंह, मूरतराम पुत्र दत्तराम व रणेश्वर डिमरी पुत्र माया डिमरी (सभी निवासी खरोड़ा, त्यूणी) भी सवार थे। रात में करीब 11 बजे कालसी-चकराता मार्ग पर जजरेड के पास अचानक पहाड़ी से मलबा व पत्थर गिरने लगे।

Advertisements
Ad 13

यह देख चालक ने तत्परता से गाड़ी को बैक किया। इसी दरम्यान वाहन कीचड़ में फिसलकर दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। गाड़ी अनियंत्रित होते ही चालक रवि कूद गया, जबकि बाकी लोग गाड़ी के साथ खाई में गिर गए। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने रात में ही रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकासनगर ले जाया गया।

घायलों में तारादत्त ने अस्पताल पहुंचने से पहले और दूसरे बागीराम ने सीएचसी से दून के लिए रेफर होने के बाद रास्ते में दम तोड़ दिया। दो अन्य घायलों रणेश्वर को मूरतराम प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button