वीडियो को लेकर घिरे मान

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान अपनी एक हरकत की वजह से विवादों में घिर गये हैं। संसद भवन परिसर का वीडियो बनाकर फंसे सांसद भगवंत मान आज लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के समक्ष पेश हुए। उच्च सुरक्षा युक्त संसद भवन परिसर के विवादास्पद वीडियो को लेकर अध्यक्ष ने उन्हें तलब किया था। लोकसभा सचिवालय सूत्रों ने बताया कि सुमित्रा महाजन गुरुवार शाम से ही मान से संपर्क करने का प्रयास कर रही थीं लेकिन उनका फोन मिल नहीं रहा था। अंतत: आज उनसे सुबह संपर्क हो पाया।
अध्यक्ष ने मान से वीडियो पर जवाब मांगा और मान ने अपना पक्ष रखा। करीब 12 मिनट के वीडियो में मान को उस समय लगातार कमेंट्री करते हुए दिखाया गया है जब उनका वाहन सुरक्षा अवरोधकों को पार करते हुए संसद भवन परिसर में प्रवेश करता है। वीडियो में मान को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘आज मैं आपको कुछ ऐसा दिखाउंगा जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।’ मान को इसके बाद एक कमरे में प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है जहां संसद भवन के भीतर पूछे जाने वाले सवालों को छांटा जा रहा है और मान इसकी प्रक्रिया की कमेंट्री कर रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर हुए हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक आज एक बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी।
बताते चलें कि भगवंत मान आम आदमी पार्टी के सांसद होने के साथ ही एक कलाकार भी हैं। उनके द्वारा बनायी गई संसद परिसर की यह वीडियों क्लिप भी उनकी कलाकारी का ही एक नमूना है। बहरहाल अपनी इस हरकत की वजह से मान इन दिनों सुर्खियों में छाये हुए हैं। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने आज सांसद का बचाव किया और कहा कि वह केवल सवाल पूछने की प्रक्रिया ‘दिखाने’ की कोशिश कर रहे थे जो सुरक्षा उल्लंघन नहीं है। आप नेता आशुतोष ने कहा, ‘भगवंत मान लोगों को केवल यह दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि शून्य काल के दौरान सवाल पूछने के लिए कैसे केवल 20 नाम चुने जाते हैं..चूंकि देश के सभी इलाकों के प्रतिनिधियों को संसद में सवाल पूछने का अधिकार है, यह लकी ड्रा प्रणाली कई सांसदों को अपने सवाल पूछने का मौका नहीं देती।’’
उन्होंने कहा, ‘संसद केवल लकी ड्रा से नहीं चल सकती।’ एक अन्य वरिष्ठ आप नेता ने कहा, ‘यह एक हानिरहित वीडियो था और इससे निश्चित रूप से बचा जा सकता था। उनसे भविष्य में ध्यान देने के लिए कहा गया है।’ उन्होंने कहा कि पार्टी का नजरिया है कि वीडियो संसद की सुरक्षा से ‘समझौता नहीं’ करता। फेसबुक पर डाले गए करीब 12 मिनट के वीडियो में मान ने गुरुवार को उनके वाहन के सुरक्षा बैरीकेड पार करते और संसद में घुसते हुए वीडियो बनाया था।
पंजाब के संगरूर से सांसद मान ने आज कहा, ‘मैंने किसी सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं किया। मैंने ऐसा कभी नहीं किया और संसद की सुरक्षा से समझौता करना मेरी मंशा कभी नहीं रही। शून्यकाल के दौरान वहां सवाल पूछने के लिए लकी ड्रा होता है और केवल 20 सवाल चुने जाते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे क्षेत्र के लोगों ने हमें निर्वाचित किया है और कई बार वे हमसे पूछते हैं कि हम संसद में मुद्दा क्यों नहीं उठाते। इसलिए मैं लोगों को केवल प्रक्रिया दिखाना चाहता था, यह एक तरह से जानकारी देने जैसा था।’