Ajab-GajabBreaking News

शादी के दस दिन बाद ही दिया बच्चे को जन्म

भोपाल। एक अजीबो-गरीब मामला इन दिनों मध्यप्रदेश में चर्चाओं में छाया हुआ है। एमपी के परवलिया इलाके में इस अजीबो-गरीब मामले में शादी के 10 दिन बाद ही एक महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया।। हैरान ससुरालवालों ने जब नवविवाहिता से इसकी वजह पूछी तो पता चला कि गांव का ही एक शख्स उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाता था।

पीड़िता ने अब वारदात के 10 महीने बाद आरोपी शख्स के खिलाफ पुलिस के पास केस दर्ज कराया है। परवलिया पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय एक महिला की गत 9 जुलाई को शादी हुई थी। शादी के 10 दिन बाद ही उसे पेट दर्द होने लगा और उसे बच्चा हो गया। यह देख ससुराल वाले हैरान हो गए। उन्होंने इसकी सूचना बहू के परिजनों को दी।

Advertisements
Ad 13

पीड़िता ने बताया कि गांव में रहने वाले 21 वर्षीय काशीराम ने पिछले साल उससे जबरन ज्यादती की थी। इसके बाद वह जान से मारने की धमकी और बदनामी का डर दिखाकर लगातार उससे ज्यादती करता रहा। पीड़िता ने ये भी बताया कि सगाई के बाद उसके पति भी उससे मिलने आते थे। इस दौरान पति से भी उसके संबंध रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने बच्चे के असल पिता का पता लगाने के लिए आरोपी शख्स और महिला के पति का डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button