सलमान ने किया बजरंगबली का अपमान
देहरादून/मुम्बई। बाॅलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने हिन्दुओं के भगवान बजरंगबली का अपमान किया है। ये अपमान उन्होंने जानबूझकर किया है या उनसे ये गलती अन्जाने में हुई है इस बारे में तो कुछ कहा नहीं जा सकता हां मगर उनकी इस हरकत से धार्मिक भावनाओं को ठेस जरूर पंहुचती है।
गौरतलब है कि बीते वर्ष ईद के मौके पर सलमान की एक फिल्म रिलीज हुई थी, इस फिल्म का नाम था ‘‘बजरंगी भाईजान’’ इस पूरी फिल्म में सलमान खुद को बजरंग बली का भक्त कहते नजर आ रहे हैं। यही नहीं फिल्म में सलमान का नाम भी पवन कुमार ही है। भगवान बजरंगबली के नाम के साथ पर्दे पर आयी इस फिल्म ने करोड़ों का करोबार किया और सलमान के कद को और ऊंचा किया मगर फिल्म में सलमान ऐसा कुछ कर बैठे जो हिन्दु धर्म की मान्यताओं के अनुसार गलत था।
बताते चलें कि फिल्म में सलमान की एन्ट्री एक गाने के साथ होती है गाने की शुरूआत ही ‘जय-जय बगरंग बली’ के संबोधन के द्वारा होती है। ये गाना है ‘‘चल बेटा सेल्फी लेले रे’’ गाना बहुत चर्चित भी हुआ और आज भी बदस्तूर शादियों एवं पार्टियों में धड़ल्ले से बज रहा है। गाने के शब्दों में तो कोई कमी नजर नहीं आती हां मगर गाने के फिल्मांकन में जरूर एक बड़ी खामी फिल्म के निर्देशक कबीर खान व अभिनेता सलमान खान से हो गई है। इस गाने में सलमान को मदमस्त होकर बजरंगबली के भक्तों संग झूमते हुए दिखाया गया है।
गाने के एक दृश्य में बजरंगबली की एक बड़ी सी मूर्ति दिखाई गई है जिसे एक मंच बनाकर उस पर स्थापित किया हुआ है साथ ही इस मंच पर बजरंगबली के आगे फूलों से सजावट की हुई है। दिखने में ये मंच पूजास्थल प्रतीत होता है और पूजन योग्य दिखाया गया है किन्तु अपनी मस्ती में मस्त सलमान जूतों समेत इस मंच पर खड़े हो जाते हैं और बजरंगबली के आगे खड़े होकर इस पूजा स्थल पर ही जूते पहनकर ठुमके लगाने लगते हैं, जो बेहद अशोभनीय है और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला दृश्य है। ताज्जुब है किन्तु एक वर्ष व्यतीत हो जाने के पश्चात भी किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया और ना ही किसी धार्मिक दल या संगठन ने इसका विरोध किया। ये सलमान की लोकप्रियता ही है कि वो जो कुछ भी करें उन्हें सब माफ है।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी सलमान ऐसा ही एक कारनामा कर चुके हैं। दरअसरल कुछ समय पूर्व बिगबाॅस के प्रमोशन के दौरान सलमान खान शाहरूख खान के साथ जूतो समेत एक मंदिर में खड़े दिखाये गये थे। इस प्रमोशन के टीवी पर आने के बाद विवाद खड़ा हो गया था और बाद में इस विज्ञापन को हटा दिया गया था। बहरहाल अब देखना ये होगा कि उनकी आने वाली फिल्म में तो कोई ऐसा दृश्य नहीं है जो धार्मिक भावनाओं को आहत करता हो।