Breaking NewsUncategorizedUttarakhand

सहसपुर क्षेत्र में फिर गैंगरेप

देहरादून। देशभर में महिलाओं के उपर होने वाले अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहाँ उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुए सामुहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया, तो वहीं दूसरी ओर मंगलवार को राजधानी देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में एक युवती से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया। अभी इस प्रकरण को 24 घंटे का समय भी व्यतीत नहीं हुआ था कि सहसपुर क्षेत्र में एक और सामुहिक दुष्कर्म की घटना का खुलासा हुआ। इस बार एक विवाहित महिला दरिंदगी का शिकार बनी।

प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम शाहपुर कल्याणपुर थाना सहसपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना सहसपुर में लिखित तहरीर दी की उसकी पत्नी को ननकू पुत्र राधेश्याम व पातली पुत्र बुन्दू निवासीगण लखनवाला, बहला-फुसलाकर मोटर साइकिल में बैठाकर शाहपुर कल्याणपुर के जंगलों में ले गए। जहाँ उनके द्वारा उसके साथ बलात्कार किया गया। किसी तरह घर पंहुचकर पीड़िता ने आपबीती अपने पति को सुनाई। जिसके बाद पीड़ित महिला के पति ने सहसपुर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी

Advertisements
Ad 13

वादी की उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर का मुकदमा अपराध संख्या 176/16 धारा 376(घ) भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग में दोनों अभियुक्तों को आज गिरफ्तार किया गया। जिन्हें मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button