Breaking NewsUttarakhand

सीएम का पुतला जलाया

देहरादून। बागेश्वर में दलित युवक की हत्या के मामले में कोई कार्रवाई न होने से नाराज दलित समाज ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। दलित समाज ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की।

मंगलवार को दलित समाज ने अंबेडकर चौक पर मुख्यमंत्री हरीश रावत का पुतला फूंका। इस दौरान राकेश पारछा ने कहा कि बीती सात अक्टूबर को बागेश्वर में एक दलित युवक की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई कि उसने चक्की को छू लिया था। उन्होंने कहा कि इक्कीसवीं सदी में ऐसा भेदभाव हमारे समाज के लिए अच्छा संदेश नहीं देते। उन्होंने कहा कि इतने बड़े जघन्य अपराध के बाद भी अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। रणवीर सिंह भारती और अजय बागड़ी ने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज हो चुका है। यहां दलित समाज के लोग जरा भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने व आरोपी को कठोर सजा दिलाने की मांग उठाई।

Advertisements
Ad 13

पुतला फूंकने वालों में जितेंद्र कुमार भूरी, राकेश कुमार, सतेंद्र चौहान, संतोष, सन्नी चौहान, राजन चौहान, प्रवीण कुमार, अविनाश भारती, अनिल खैरवाल, महेंद्र पाल, विरेंद्र भारती, राजू रवि, काजल वाल्मीकि आदि शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button