सेंसेक्स में आया जबरदस्त उछाल
मुम्बई। बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल रिकार्ड किया गया है। पिछले दो सप्ताह की गिरावट के बाद नीचे भाव पर हुई चौतरफा लिवाली से सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगभग चार सप्ताह की सबसे बड़ी एकदिनी तेजी दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स 1.82 प्रतिशत यानी 460.36 अंक चढ़कर 25688.86 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.71 अंक अर्थात 132.60 अंक की छलांग लगाकर 7866.05 अंक पर पहुंच गया। यह दोनों शेयर बाजारों का 27 अप्रैल के बाद का उच्चतम स्तर है।
विदेशी बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच सेंसेक्स 93.33 अंक की तेजी में 25321.83 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में 25302.86 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद इसकी बढ़त लगातार मजबूत होती गई। कारोबार की समाप्ति से कुछ देर पहले ही 25709.68 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत कारोबारी दिवस के मुकाबले 460.36 अंक ऊपर 25688.86 अंक पर बंद हुआ। यह 12 अप्रैल के बाद की सबसे बड़ी एकदिनी तेजी है। इस बीच अमेरिका में गत शुक्रवार को रोजगार के कमजोर आर्थिक आंकड़े आने से भी घरेलू बाजार में धारणा मजबूत रही। निफ्टी भी 21.80 अंक की तेजी में 7755.25 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 7753.55 अंक के दिवस के निचले तथा 7873.65 अंक के उच्चतम स्तर को छूता हुआ यह पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में 132.60 अंक चढ़कर 7866.05 अंक पर रहा। यह निफ्टी में भी 12 अप्रैल के बाद की सबसे बड़ी तेजी है।
सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों में लिवाली का जोर रहा जबकि चार के शेयर लुढ़क गये। वहीं, निफ्टी की 44 कंपनियां बढ़त में और छह गिरावट में रहीं। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 3.78 प्रतिशत की तेजी बजाज ऑटो में रही। एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी भी तीन फीसदी से अधिक की बढ़त में रहे। बीएसई के सभी समूह बढ़त में रहे। कुल 2807 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें 1675 में तेजी और 966 में गिरावट रही जबकि 166 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। मझौली तथा छोटी कंपनियों के प्रति निवेशकों का आकर्षण कुछ कम रहा। बीएसई का मिडकैप 1.25 प्रतिशत चढ़कर 11102.18 अंक पर और स्मॉलकैप 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 11030.13 अंक पर पहुंच गया।