सेल्फी लेने के चक्कर में गंवाई जान

देहरादून। राजधानी दून के मालदेवता क्षेत्र में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गई एक युवती का सेल्फी का शौक जान पर भारी पड़ गया। उफनाई नदी किनारे सेल्फी लेते वक्त युवती का संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में बह गई। युवती को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार देहरादून के मोहब्बेवाला निवासी निवासी ममता शहर के एक कॉल सेंटर में काम करती है। मंगलवार को ममता राजपुर थाना क्षेत्र स्थित कुमाल्टा में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गई थी। इस दौरान वह दोस्तों के साथ नदी के किनारे पर सेल्फी लेने लगी।
फोटो खींचते वक्त ममता का पैर फिसल गया और खुद को संभाल न पाई। जिसके चलते वह उफनाती नदी में जा गिरी और बहने लगी। माल देवता के पास किनारे लगने पर उसे आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।