सोनिया को जेल में डालने की हिम्मत नहीं है मोदी में : केजरीवाल
नई दिल्ली। अगस्तावेस्टलैंड हेलिकाप्टर घोटाले का मामला इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। इस घोटाला मामले में मोदी सरकार और कांग्रेस पर अपनी भड़ास निकालते हुए एवं जमकर बरसते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में सोनिया गांधी को गिरफ्तार करने की ‘हिम्मत नहीं’ है और दोनों पार्टियों की ‘भ्रष्टाचार में मिलीभगत’ है।
प्रधानमंत्री की कथित ‘फर्जी’ डिग्री के मुद्दे पर बोलते हुए केजरीवाल ने यह भी कहा कि दोनों पार्टियों के बीच ये ‘सांठगांठ’ है कि भाजपा सरकार हेलिकाप्टर मामले में सोनिया गांधी को गिरफ्तार नहीं करेगी और कांग्रेस मोदी की शैक्षणिक योग्यता के मामले को नहीं उठाएगी।
उन्होंने कहा, ‘इतालवी अदालत के आदेश में सोनिया गांधी, अहमद पटेल, कुछ अधिकारियों तथा कांग्रेस नेताओं के नाम भी हैं लेकिन मोदी में हिम्मत नहीं है सोनिया गांधी को गिरफ्तार करने की। मोदी में उनसे इस बारे में दो सवाल तक पूछने की हिम्मत नहीं है।’ दिल्ली के सीएम केजरीवाल का ये बयान सुर्खियों में छाया हुआ है।