स्टिंग प्रकरणः सीबीआई के सामने फिर पेश हुए रावत
देहरादून। स्टिंग ऑपरेशन के जाल में फंसे उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार को एक बार फिर सीबीआई के सामने पेश हुए। सीबीआई के अधिकारियों ने रावत से लगभग ढाई घण्टों तक पूछताछ की।
गौरतलब है कि बीती 26 मार्च को मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक स्टिंग ऑपरेशन मीडिया में दिखाया गया था। इस स्टिंग ऑपरेशन में हरीश रावत विधायकों की खरीद—फरोख्त करते दिख रहे हैं। इस स्टिंग के सामने आने के बाद रावत सरकार को बर्खास्त कर उत्तराखण्ड में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था। बाद में इस प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी।
बताते चलें कि इससे पूर्व भी एक बार हरीश रावत से सीबीआई दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ कर चुकी है। जिसके बाद मंगलवार को पुनः हरीश रावत को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था। सीबीआई कार्यालय से बाहर आये हरीश रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे सीबीआई जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह स्टिंग ऑपरेशन उनके खिलाफ विरोधियों की बड़ी साजिश है। उन्होंने कहा कि भाजपा के काले कारनामों की भी सीबीआई जांच होनी चाहिए। रावत ने कहा कि इस स्टिंग का सच सामने लाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी एक सीडी जारी की है देशवासी एक बार उस सीडी को भी जरूर देखें।
रावत ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जैसा दर्शाया जा रहा है तथा वे पूरी तरह से बेकसूर हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को विकास कार्यों से बाधित करने के लिए उनके विरोधी हरिद्वार में दंगे भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। जिसके खिलाफ वे सख्त कदम उठायेंगे।