हरिद्वार से देहरादून के बीच दौड़ेगी मोनो रेल!
देहरादून। अब उत्तराखण्ड में भी मोनो रेल दौड़ती नजर आ सकती है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही हरिद्वार से देहरादून के बीच मोनो रेल परियोजना के निर्माण को पंख लग सकते हैं। इसके बाद दून से हरिद्वार की दूरी बहुत जल्दी तय की जा सकेगी। दिल्ली में चाइना रेल कंस्ट्रक्शन कार्पोरेशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में इस दिशा में सकारात्मक शुरुआत हुई है। इन दिनों चाइना रेल कंस्ट्रक्शन कार्पोरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में मौजूद है। इस कार्पोरेशन को आंध्र प्रदेश व केरल में बुलेट ट्रेन की परियोजना का काम मिला है।
मोनो रेल परियोजना को लेकर राज्य की तरफ से दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में कार्पोरेशन के साथ बैठक का आयोजन किया गया था। प्रदेश से मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में काबीना मंत्री दिनेश अग्रवाल व एमडीडीए उपाध्यक्ष आर. मीनाक्षी सुंदरम ने बैठक में हिस्सा लिया। उपाध्यक्ष सुंदरम ने बताया कि चाइना रेल कंस्ट्रक्शन कार्पोरेशन के साथ बैठक सकारात्मक रही। संभव है कि आगे की कार्रवाई के लिए बहुत जल्द प्रदेश से एक प्रतिनिधिमंडल चाइना जाए।
इसके अलावा दिल्ली से हरिद्वार के बीच हाईस्पीड ट्रेन चलाने पर भी चर्चा की गई। हालांकि इसमें 90 फीसद से अधिक भाग उत्तर प्रदेश का है। अच्छी बात यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार के स्तर पर भी इस पर कुछ पहल नजर आ रही है। एमडीडीए उपाध्यक्ष आर. मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक मोनो रेल हाईवे के डिवाइडर के ऊपर बने स्ट्रक्चर पर चलेगी। वहीं खेल एवं वन मंत्री दिनेश अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि कार्पोरेशन के साथ आगे की कार्रवाई सकारात्मक रहेगी। मोनो रेल को लेकर सरकार गंभीर है और इसे जल्द धरातल पर उतारने के प्रयास किए जाएंगे। बहरहाल ये उत्तराखण्ड वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी ही है जिसे लेकर अभी से चर्चाओं का बाजार गर्म है।