15 की उम्र में दिखती थी ऐसी, दोस्तों के तानों से तंग आकर करवाई सर्जरी
बीजिंग। खूबसूरत और युवा दिखने के लिए महिलाओं का प्लास्टिक सर्जरी करवाना आमबात है। लेकिन चीन के लियोनिंग शहर में एक लड़की को लोगों के ताने की वजह से प्लास्टिक सर्जरी करवाना पड़ा। दरअसल, 15 साल की जियाओफेंग अपनी उम्र के बाकी बच्चों के मुकाबले चार गुणा ज्यादा बड़ी दिखती थी। अक्सर स्कूल में बच्चे उसे चिढ़ाते थे।
दरअसल, जियाओफेंग की यह हालत प्रोजेरिया की शिकार होने के कारण हुई। प्रोजेरिया एक दुर्लभ प्रोग्रेस्वि जेनेटिक डिसऑर्डर है, जिसमें बच्चे की उम्र तेजी से बढ़ने लगती है। यह वही बीमारी है जिस पर ‘पा’ फिल्म बना थी। अमिताभ बच्चन ने इस बीमारी से पीड़ित बच्चे का रोल किया था।
इस बीमारी से पीड़ित ज्यादा से ज्यादा 12 साल जीते हैं
औसतन प्रोजेरिया पीड़ित बच्चों की उम्र 12 साल तक की होती है, लेकिन कई बार कुछ बच्चे 20 साल की उम्र तक जिंदा रहते हैं। जियाओफेंग को जब प्रोजेरिया हुआ तो उसका असर सिर्फ उसके चेहरे की स्किन पर हुआ, जिस कारण चेहरे पर झुर्रियां दिखाई देने लगीं। इसी कारण उसने सर्जरी करवाकर चेहरे से एक्स्ट्रा फैट हटाया।
नहीं चाहती कि सर्जरी के बाद लोग मुझे खूबसूरत कहें, बस बाकी टीनेजर्स की तरह अपनाएं
- जियाओफेंग के पिता ने बताया कि एक साल की होने पर जियाओफेंग के चेहरे पर प्रोजेरिया का असर दिखने लगा था। उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों के चलते वह दादी अम्मा लगने लगी। उसे स्कूल में टार्गेट किया जाने लगा और कोई उसके साथ बैठना पसंद नहीं करता था। आखिरकार उसने स्कूल छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद कई ऑर्गेनाइजेशन्स तक उसकी खबर पहुंची, जिन्होंने उसकी सर्जरी के लिए रकम इकट्ठा की।
- पिछले महीने के अंत में उसका ऑपरेशन हुआ। जियाओफेंग की डॉक्टर शी लिंग्जी ने बताया कि उन्होंने सर्जरी करके सात सेमी स्किन उसके चेहरे से हटाई। इसके साथ ही उसके नाक और मुंह के आस-पास की स्किन भी सर्जरी करके ठीक की।
- जिआयोफेंग ने बताया, सर्जरी के पहले तक कई बार लोग मुझे आंटी और दादी अम्मा कहते। इस पर मैं चुप ही रहती। अगर सर्जरी करवाने के बाद स्कूल जाने पर मैं यह नहीं चाहती हूं कि लोग मुझे खूबसूरत कहें बल्कि मैं चाहती हूं कि वे मुझे बाकी टीनेजर्स की तरह अपनाएं।