Breaking NewsNational

पुलवामा में जैश के आतंकी कैसर कोका समेत 2 आतंकी ढेर

पुलवामा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले के अवंतीपोरा में आतंकियों (terrorists) और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। वडकपोरा इलाके में हुई इस मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों में जैश ए मोहम्मद का कुख्यात आतंकवादी कैसर कोका भी मारा गया है। इस दौरान पुलिस ने 1 यूएसए निर्मित राइफल (एम -4 कार्बाइन), 1 पिस्तौल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। दरअसल सुरक्षाबलों को ये जानकारी मिली थी कि इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद इस इलाके की घेराबंदी की गई और सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षाबलों की आहट सुनकर आतंकियों (terrorist) ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी। जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और 2 आतंकियों को ढेर कर दिया।

घाटी में आतंकी कर रहे युवाओं की भर्ती

आतंकी संगठनों ने बीते 4 सालों में जम्मू कश्मीर में 700 युवाओं की भर्ती की है। वहीं 141 आतंकी यहां एक्टिव हैं, जिनमें ज्यादातर विदेशी हैं। जम्मू कश्मीर में बड़ी संख्या में आतंकियों को घुसपैठ के लिए तैयार किया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 5 जुलाई 2022 तक जम्मू कश्मीर में कुल 82 विदेशी आतंकी और 59 लोकल आतंकी एक्टिव थे। इनमें ज्यादातर आतंकी लश्कर ए तैयबा, द रेजिस्टेंस फ्रंट, जैश ए मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हैं।

किस साल में कितनी भर्ती

आतंकी संगठनों ने 4 सालों में जम्मू कश्मीर में 700 लोकल लड़कों की भर्ती की। इसमें 2018 में 187, 2019 में 121, 2020 में 181 और 2021 में 142 लड़कों की भर्ती की गई। वहीं जून के आखिर तक इस साल 69 युवाओं की भर्ती की जा चुकी है।

इस साल कितने आतंकी मारे गए

इस साल हुईं 55 मुठभेड़ों में 125 आतंकी मारे गए हैं। इस दौरान 2 सुरक्षाकर्मियों की जान गई है और 23 घायल हुए हैं। जम्मू कश्मीर में इस साल 20 आम नागरिक भी मारे गए। आतंकियों ने इस दौरान 8 ग्रेनेड हमले किए हैं। साल 2021 में घाटी में 146 आतंकी और 41 आम नागरिक मारे गए थे। इस दौरान तीन सुरक्षाकर्मियों की भी जान गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button