Breaking NewsEntertainment

बीस हजार रुपए के मुचलके पर छूटे सलमान

जोधपुर। शुुुक्रवार 4 अगस्त को फिल्म अभिनेता सलमान खान जोधपुर के डीजी कोर्ट में उपस्थित हुए। यहां न्याय प्रक्रिया के अनुसार सलमान खान को 20 हजार रुपए के मुचलके पर छोड़ दिया गया। यानि आईंदा पेशी पर सलमान खान उपस्थित नहीं हुए तो जमानती से 20 हजार रुपए वसूल किए जाएंगे। कोर्ट में राजकुमार शर्मा सलमान के जमानती बने हैं।

सब जानते हैं कि सलमान खान एक फिल्म के करोड़ों रुपए मेहनताना लेते हैं। मुम्बई से जोधपुर आने के लिए भी सलमान ने हवाई जहाज का इस्तेमाल किया। सलमान को दबंगता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें एयरपोर्ट से कड़े सुरक्षा घेरे में बाहर निकाला गया। मालूम हो कि काला हिरण शिकार के आर्म्स एक्ट के मुकदमे में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बरी कर दिया था। निचली अदालत के इस फैसले के खिलाफ ही सरकार ने डीजे कोर्ट में अपील की है। सलमान की ओर से हस्तीमल सारस्वत पैरवी कर रहे हैं।

मालूम हो कि एडवोकेट सारस्वत अजमेर देहात भाजपा के अध्यक्ष भगवाती प्रसाद सारस्वत के भाई हैं। एडवोकेट सारस्वत का कहना है कि सलमान डीजे कोर्ट से भी बरी होंगे, क्योंकि पुलिस ने 22-32 वोर की राइफल से हिरण का शिकार होना बताया है। जबकि राइफल अथवा रिवाल्वर दो अथवा तीन पाइंट के बोर की ही होती है। 22 और 32 बोर का मतलब तो तोप हो जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button