Breaking NewsNational

20,000 फीट की ऊंचाई पर अटकी 220 यात्रियों की सांसे

नई दिल्ली। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से फ्रैंकफर्ट जा रहे एयर इंडिया के विमान में 20,000 की फीट की ऊंचाई पर हवा का दबाव कम होने से 220 यात्रियों की जान सांसत में आ गई। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान की तत्काल आईजीआई एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।

एयरलाइन के अधिकारियों के अनुसार, एयरपोर्ट से उड़ान भरने के करीब 15 मिनट बाद ही एयर इंडिया के विमान एआई 121 में हवा का दबाव होने से यात्रियों को उलझन महसूस होने लगी। यात्रियों को तत्काल ऑक्सीजन मॉस्क की मदद लेनी पड़ी। उस वक्त विमान 20,000 फीट की ऊंचाई पर था।

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को वापस दिल्ली की ओर मोड़ा गया। किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। एयरलाइन के अनुसार, अब बृहस्पतिवार को विमान बदलकर यात्रियों को रवाना किया जाएगा। सभी यात्रियों को रहने और खाने की मदद दी गई है। एआई121 दिल्ली से फ्रैंकफर्ट की उड़ान नियमित दोपहर 1.35 बजे रवाना होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button