Breaking NewsEntertainment

2004 में ही बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी थीं ये अभिनेत्री, पहचान बनाने में लग गये 14 साल

मुम्बई। बॉलीवुड में तेजी से उभरती हुई अदाकारा मौनी रॉय बहुत पहले ही हिन्दी सिनेमा में कदम रख चुकी थीं। किन्तु उन्हें बॉलीवुड में पहचान बनाने में 14 साल का लम्बा सफर तय करना पड़ा। ‘नागिन-2’ एक्ट्रेस मौनी रॉय ने शो में डबल रोल अदाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। पिछले 14 सालों में मौनी ने सफलता के कई झंड़े गाड़े। वेस्ट बंगाल की रहने वालीं मौनी ने हाल ही में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मौनी ने साल 2004 में ही अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म में काम कर फिल्मी दुनिया में कदम रख लिए थे। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में ‘कृष्णा तुलसी’ का रोल अदाकर एक्टिंग डेब्यू करने वाली मौनी को ‘देवों के देव महादेव’ में अपने एक्स बॉयफ्रेंड मोहित रैना के अपोजिट नजर आ चुकी हैं।

जो सकता है कि आपने गौर नहीं किया हो, लेकिन साल 2004 में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘रन’ में मौनी ने छोटा सा रोल अदा किया था। जब मौनी मुंबई आई थीं तो उन्होंने ऑडिशन दिया था जिसके बाद उन्हें ‘रन’ फिल्म में काम करने का मौका मिला था। फिल्म में अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला लीड भूमिका में नजर आए थे। मौनी ‘रन’ फिल्म के ओपनिंग गाने में अभिषेक बच्चन के साथ कुछ सेकेंड के लिए नजर आई थीं।

mouni-roy

मौनी को टीवी जगत में पहचान दिलाने का श्रेय शो ‘नागिन’ को ही जाता है। इसी शो ने मौनी को रातो-रात स्टार बना दिया था। सुपरनैचुरल पॉवर पर आधारित यह शो दर्शकों के बीच इतना पॉपुलर हुआ था कि चैनल को दूसरा सुपरनैचुरल शो ‘कवच काली शाक्तियों से’ लाना पड़ा था। इस शो में लीड भूमिका में मोना सिंह और विवेक दाहिया थे। हालांकि नागिन के मुकाबले यह शो दर्शकों के बीच लोकप्रिय होने में असफल रहा। इसके बाद दर्शक ‘नागिन 2’ के लिए भी काफी उत्साहित थे। शो के दूसरे सीजन में मौनी ने मां और बेटी का डबल रोल अदा किया था। हालांकि ‘नागिन’ के तीसरे सीजन का मौनी हिस्सा नहीं है। इस बार लीड भूमिका में टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और सुरभि ज्योति नजर आ रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button