Breaking NewsNational

बीते 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 3.11 लाख नए मामले, पढ़िये पूरी खबर

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब धीरे धीरे शांत होने लगी है, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में न सिर्फ कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आई है बल्कि कोरोना के एक्टिव मामलों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि कोरोना से होने वाली मौतें अभी भी चिंता का विषय बनी हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में 55344 की कमी आई है और अब देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले घटकर 3618458 दर्ज किए गए हैं।

नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 311170 नए केस दर्ज किए गए हैं, जिस वजह से देश के कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा 24684077 दर्ज किया गया है। हालांकि कोरोना के मरीजों की पहचान के लिए पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 18.32 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं और इसमें 3.11 लाख लोग पॉजिटिव आए हैं, यानि देश में कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट घटकर 16.97 प्रतिशत रह गया है।

हालांकि कोरोना की वजह से होने वाली मौतों में कमी नहीं आ रही है और मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 4077 लोगों की जान गई है। अबतक देश में कोरोना से 270284 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण देशभर में चल रहा है लेकिन उसकी रफ्तार काफी सुस्त है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में सिर्फ 17.33 लाख लोगों को ही वैक्सीन का टीका लग पाया है। अबतक देश में 18.22 करोड़ लोगों को वैक्सीन मिली है जिनमें सिर्फ 4.17 करोड़ को ही दोनों डोज मिल पायी है और बाकी 14.05 करोड़ लोगों को पहली ही डोज मिली है। महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा लोगों को अबतक वैक्सीन मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button