Breaking NewsNational

जानिए सोनिया गांधी ने गुजराती पकवानों को नजरअंदाज कर क्या कहा

नई दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार को एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में पहुंचीं। यहां उन्होंने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोगों की आजादी खतरे में है और सत्ताधारी पार्टी भड़काऊ बयानबाजी में लगी हुई है। सोनिया ने यह भी आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी देश के इतिहास को दोबारा से लिखने और तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने में जुटी हुई है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां सवालों के जवाब भी दिए।

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में मुख्य कार्यक्रम के इतर हुई एक दिलचस्प घटना का जिक्र चैनल के ही पत्रकार राहुल कंवल ने किया है। उन्होंने बताया कि एक इटैलियन आर्किटेक्ट सोनिया गांधी के पास आया और उसने उनसे इतालवी भाषा में बात की। राहुल कंवल के मुताबिक, उस शख्स ने सोनिया गांधी से कहा, ‘मैं भी इतालवी हूं।’ इसके जवाब में सोनिया ने कहा, ‘मैं मूलत: इटली से थी। अब मैं भारतीय हूं।’

Advertisements
Ad 13

राहुल ने बताया कि लंच के दौरान सोनिया को कई तरह के पकवान पेश किए गए। राहुल ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘या तो जानबूझकर या अवचेतन रूप में सोनिया गांधी ने तीनों ही गुजराती पकवानों को नजरअंदाज किया। उन्होंने कहा कि वह मीठा भोजन नहीं ले सकतीं।’ बता दें कि कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान सोनिया ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि न केवल इतिहास को दोबारा से लिखने की कोशिश की जा रही है, बल्कि तथ्यों को झुठलाने की भी कोशिश जारी है।

उन्होंने कहा, ‘सत्ताधारी सरकार की ओर से भड़काऊ बयानबाजी न तो अचानक की जा रही है और न ही गलती से। ये एक खतरनाक डिजाइन का हिस्सा हैं।’ सोनिया ने कहा कि देश में डर और धमकी के खिलाफ उठने वाली आवाजों को खामोश कराया जा रहा है। सोनिया ने दलितों और अल्पसंख्यकों साथ हुई हिंसा की घटनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिए समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी ने 2014 में झूठे प्रचार के सहारे सत्ता हासिल की। उन्होंने यह भी माना कि मोदी की मार्केटिंग से कांग्रेस मात खा गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button