देश में 3rd वेव और दिल्ली में पांचवीं लहर: सत्येंद्र जैन
नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मौजूदा हालात को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि देश में तीसरी लहर आ चुकी है। जबकि राजधानी में ये पांचवीं लहर है। जिस तेजी के साथ दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में उछाल दर्ज किये जा रहे हैं, वैसे में जैन ने कहा है कि आज लगभग 10 हजार नए मामले आ सकते हैं। जिसके बाद दिल्ली की पॉजिटिविटी रेट 10% हो जाएगी।
देशभर में बीते 24 घंटे में 58 हजार 97 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 534 लोगों की मौत हुई है और 15 हजार 389 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं। अब तक देश में कुल 4 लाख 82 हजार 551 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। पॉजिटिविटी रेट 4.18 प्रतिशत पहुंच गई है। अभी देश में 2 लाख 14 हजार 4 एक्टिव केस हैं।
बता दें, 4 अक्टूबर यानी मंगलवार को देश में 37 हजार 379 नए कोरोना के मामले सामने आए थे जबकि 124 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद देश में कुल कोविड-19 के मामले बढ़कर अब 3 करोड़ 49 लाख 60 हजार 261 हो गए हैं तो वहीं इस महामारी के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 14 हो गई थी।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 55 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया गया है। देश में कोरोना के एक्टिव मामले 2 लाख 14 हजार के पार पहुंच गया है।