Breaking NewsUttarakhand
सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर बुर्जुग से ठगे 64 हजार रुपये, जानिए पूरा मामला
साइबर ठग ने एक पेंशनर्स से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने का झांसा देकर उनसे 64 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर दी। पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता केपी दूबे निवासी शिमला बाइपास रोड सैनिक विहार ने बताया कि वह रिटायर कर्मचारी हैं। 26 जून को उन्हें अलग-अलग नंबरों से फोन आया था।
देहरादून। साइबर ठग ने एक पेंशनर्स से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने का झांसा देकर उनसे 64 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर दी। पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता केपी दूबे निवासी शिमला बाइपास रोड सैनिक विहार ने बताया कि वह रिटायर कर्मचारी हैं। 26 जून को उन्हें अलग-अलग नंबरों से फोन आया कि वह दीपक वर्मा, कोषागार सहायक, ट्रेजरी आफिस, जवाहर भवन लखनऊ यूपी से बोल रहा है।
व्यक्ति ने कहा कि आपके जून महीने के पेंशन भुगतान के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ट्रेजरी आफिस जवाहर भवन लखनऊ से आनलाइन बनाया जाना है। इसके लिए व्यक्ति ने एल्पेमिक्स एप डाउनलोड कराकर डिटेल हासिल कर ली। इसके बाद आरोपी ने बैंक संबंधी जानकारी हासिल कर खाते से 64 रुपये उड़ा दिए।