सफलता, प्रगति और ताकत के प्रतीक हैं 7 भागते हुए घोड़े, घर में इस दिशा में लगाएं तस्वीर
Vastu Shastra: घर में लगी घोड़ों की तस्वीर यदि एक की जगह सात घोड़ों वाली हो तो और भी अच्छा होता है। शास्त्रों में सात अंक को शुभता का प्रतीक माना है। सात अंक सार्वभौमिक है, प्राकृतिक है। सूर्य देव के रथ के सात घोड़े होते हैं जो हमेशा गतिशील प्रतीत होते हैं।
इंद्रधनुष के रंग 7 होते हैं, आकाश में सप्त ऋषि होते हैं, शादी में सात फेरे, सात जन्मों के साथ की बात होती है, इसलिए 7 नंबर लकी होता है। समुद्र किनारे दौड़ते हुए सात घोड़ों की तस्वीर घर में लगाने से पॉजिटिव एनर्जी आती है और इससे आपके काम की गति भी बढ़ती है।
घर के साथ-साथ इस तस्वीर को आप अपने ऑफिस में भी लगा सकते हैं। यह आपके बिजनेस की तरक्की के लिये बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी।
7 घोड़ों की तस्वीर लगाते वक़्त यह बात भी ध्यान रखें कि इस तस्वीर को सही दिशा में लगाया जाए। ऐसा करने पर ही शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है। भागते हुए सात घोड़े पूरी तरह से सफ़ेद होने चाहिए। ऐसी तस्वीर खरीदते वक़्त ध्यान रहे कि सभी घोड़े विपरीत या अलग-अलग दिशाओं में न भागते हुए एक ही दिशा की और दौड़ते नज़र आएं।
इन 7 सफ़ेद घोड़ों की तस्वीर को अपने घर या ऑफिस की दक्षिण दिशा के दरवाजे के ऊपर भीतर की ओर लगाए। ये भी ध्यान रखें कि घोड़ों की भागने की दिशा आपके घर या ऑफिस के भीतर की ओर हो, न कि बाहर की तरफ।