Breaking NewsNational
भारतीय सेना ने म्यामार सीमा पर चलाया आपरेशन
नई दिल्ली। भारत-म्यामां सीमा के आस-पास आज तड़के सेना ने चरमपंथी संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-खापलांग (एनएससीएन-के) के खिलाफ ‘‘जवाबी” गोलीबारी करते हुए संगठन को “भारी नुकसान” पहुंचाया। यह जानकारी आज पूर्वी कमान ने दी है। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सैन्य टुकड़ियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पूर्वी कमान की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, भारतीय-म्यामां सीमा के पास तैनात भारतीय सेना के एक दल पर सुबह करीब चार बजकर 45 मिनट पर एनएससीएन (के) के अज्ञात चरमपंथियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
बयान में बताया गया, “हमारे सैन्य दल ने तत्काल कार्रवाई की और चरपंथियों पर जवाबी गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद चरमपंथियों की ओर से गोलीबारी रुक गई और वह मौके से फरार हो गए। प्राप्त सूचनाओं के आधार पर, चरमपंथियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हमारे सैन्यदल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।”
बयान में यह भी दावा किया गया है कि भारतीय सैन्य दल ने “अंतरराष्ट्रीय सीमा पार नहीं की।” सेना के सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई “कोई सर्जिकल स्ट्राइक” नहीं थी। पूर्वी कमान ने एक ट्वीट भी किया, “# भारतीय सैन्य कर्मियों के हताहत होने की खबरें तथ्यात्मक तौर पर गलत हैं। भारत-म्यामां सीमा के आस-पास आज सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर गोलाबारी हुई थी @एडीजीपीआई।” जून 2015 में सेना ने मणिपुर में प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की थी।
इस बीच, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि म्यांमार हमारा मित्र राष्ट्र है और हम इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी उसे देंगे।