“कमल का फूल हमारी भूल” लिखना पड़ा महंगा, फेसबुक ने किया ब्लॉक
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने जुलाई में देशभर में जीएसटी ट्रैक्स लागू कर दिया। जीएसटी लागू करने के बाद भाजपा ने इसकी खूब तारीफ की, लेकिन इससे कई लोग खुश नहीं हैं। हाल ही में इससे जुड़ी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो को गुजरात व्यापारियों की रसीद बताया जा रहा है, इस फोटो के नीचे लिखा है- कमल का फूल, हमारी भूल। जब इस फोटो को पोस्ट किया तो यूजर को 30 दिनों के लिए ब्लॉक कर दिया गया।
ब्लॉक करने के बाद फेसबुक ने नोटिफिकेशन भेजा, जिसमें लिखा था, ‘आपको अस्थाई तौर पर पोस्ट करने से ब्लॉक किया जाता है। , यह अस्थाई ब्लॉक 30 दिनों तक चलेगा और जब तक यह खत्म नहीं हो जाता आप फेसबुक पर कोई भी पोस्ट नहीं कर पाएंगे। फेसबुक ऐसे पोस्ट की इजाजत नहीं देता है।’
इस फोटो में एक रसीद दिख रही है, जिसमें ऊपर बैंक का ब्यौरा दिया गया है तो वहीं नीचे कमल का फूल, हमारी भूल लिखा गया है। फोटो आधिकारिक की कंपनी या दुकान है ये अभी साफ नहीं हो पाया है। इस फोटो पर अभी तक भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।