Breaking NewsUttarakhand

मोघा बने अम्बेडकर स्वाभिमान अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष

देहरादून। रविवार को ऋषिकेश के वीरभद्र क्षेत्र में क्षेत्रवासियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्रह्मचंद वाल्मीकी एवं संचालन राजकुमार सिंह द्वारा किया गया।

बैठक में उपस्थित लोगों द्वारा एकमत से कहा गया कि क्षेत्रवासियों की मूलभूत समस्याओं एवं अन्य जरूरतों को सरकार तक पहुचाने हेतु बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर स्वाभिमान अधिकार संस्थान नामक संगठन की राष्ट्रीय स्तर पर गठन करने की आवश्यकता महसूस की गई।

इसके अलावा बैठक में कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किए गए। इस अवसर पर उपस्थित जनों द्वारा सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार एवं जनसेवी सुरेंद्र मोघा को संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। सुरेंद्र मोघा के अलावा राजकुमार सिंह को राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया।

बैठक के दौरान संगठन को मजबूती प्रदान करने और उसे सशक्त रूप से आगे बढ़ाने व शीघ्र पंजीकरण कराने के अलावा कार्यकारिणी का गठन करने आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र मोघा और राष्ट्रीय सचिव राजकुमार सिंह के अलावा अरुण कुमार सिंह, करम चंद, हरीश राम, ऋषभ, सुधीर धीमान, विपिन कुमार, टोनी सेमुअल, रामा सिंह गौर एवं सोहन लाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button