देहरादून। जनपद के रायवाला थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के बाद उपजा विवाद शनिवार को शांत हो गया। दो दिन तनाव में रहे शहर व ग्रामीण क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं रायवाला सहित आसपास के बाजार शनिवार को खुले रहे।बीती बुधवार को रायवाला के गौहरीमाफी निवासी लक्ष्मण सिंह कलूड़ा की हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी मुर्गी फार्म निवासी इस्लाम व सलमान को गिरफ्तार कर लिया था। मगर, हत्या में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी व क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे बाहरी लोगों के सत्यापन व कार्रवाई की मांग को लेकर रायवाला में कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
तुरंत ही इसने बवाल का रूप ले गया, समुदाय विशेष के लोगों को निशाना बनाया गया। रायवाला बाजार में तोडफ़ोड़ व आगजनी हो गई। शुक्रवार को यह चिंगारी श्यामपुर व ऋषिकेश में भी भड़की और यहां भी कई जगह तोड़फोड़, मारपीट व आगजनी हुई। जिसके बाद जिला प्रशासन ने रायवाला, श्यामपुर व ऋषिकेश के कुछ इलाकों में धारा 144 लागू कर दी थी।
बावजूद इसके शुक्रवार को देर रात ऋषिकेश में कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर एक फल की दुकान में आग लगा दी गयी। पूरे मामले से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था। पुलिस ने ऋषिकेश से रायवाला तक के क्षेत्र को आठ सेक्टर में बांट कर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी थी। क्षेत्र में हुई मारपीट व आगजनी की घटनाओं में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमें भी दर्ज किये हैं। पुलिस की सख्ती का असर शनिवार को नजर आया।
शनिवार को रायवाला सहित श्यामपुर, छिद्दरवाला, गुमानीवाला व ऋषिकेश क्षेत्र में पूरी तरह शांति रही। रायवाला में पिछले दो दिनों से बंद बाजार भी शनिवार को खुल गए। वहीं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सरिता डोभाल, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश हर गिरी, उप जिलाधिकारी डोईवाला कुश्म चौहान, एएसपी मंजूनाथ टीसी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।