फ्लाइओवर के निर्माण में तेजी की कवायद शुरू
देहरादून। आइएसबीटी, देहरादून से हरिद्वार रोड की तरफ बनने वाले वाई शेप फ्लाइओवर के निर्माण में अब तेजी आएगी। शासन ने इसके लिए विशेष योजनागत सहायता (एसपीए) के तहत 19.04 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है। शासन ने यह भी निर्देश दिए कि निर्माण के समय सभी मानकों व मापदंडों का पूरा ख्याल रखा जाए।
प्रदेश में देहरादून से हरिद्वार व अन्य पर्वतीय जिलों व दिल्ली को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 72 पर आइएसबीटी से हरिद्वार बाइपास पर 591.50 मीटर लंबा वाई शेप फ्लाई ओवर बनाया जा रहा है। इसकी निर्माण लागत 28.92 करोड़ आंकी गई। इसे राज्य सेक्टर के जरिए बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए 9.87 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए गए। जब इस फ्लाईओवर का काम तीन प्रतिशत पूर्ण हुआ तब दोबारा पैसे की जरूरत पड़ी। पता चला कि राज्य सेक्टर में अभी इसके लिए पैसा ही नहीं बचा है।
इसे देखते हुए अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में तत्कालीन मुख्य सचिव एस रामास्वामी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी। इसमें यह निर्णय लिया गया कि इस फ्लाईओवर का कार्य पूरा करने के लिए एसपीए से शेष धनराशि स्वीकृत की जाए। बैठक में यह बात सामने आई कि एसपीए में विगत वर्षो की बचत के 22 करोड़ रुपये हैं। निर्णय लिया गया कि इसी में से 19.04 करोड़ रुपये फ्लाई ओवर निर्माण के लिए जारी कर दिए जाएं। अब इस बैठक का कार्यवृत्त जारी हो चुका है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग इकाई को अवशेष राशि मुहैया करा दी जाएगी।