ऑनलाइन प्राप्त करें रोडवेज बसों के पास
देहरादून। रोडवेज बसों में अब मासिक पास की सुविधा भी ऑनलाइन कर दी गई है। अब आवेदकों को पास बनवाने या नवीनीकरण कराने के लिए रोडवेज दफ्तर या डिपो के फेरे नहीं लगाने पड़ेंगे।
रोडवेज के प्रबंध निदेशक बृजेश कुमार संत ने बताया कि दैनिक यात्रियों के लिए यह काफी सुविधाजनक रहेगा। उत्तराखंड परिवहन निगम की वेबसाइट पर मासिक पास का रजिस्ट्रेशन कराकर पास बनाया व नवीनीकरण कराया जा सकेगा। आवेदक को रजिस्टे्रशन के बाद पासपोर्ट साइज की एक फोटो और पहचान पत्र वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इसके बाद गेट-वे के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट होगा।
इस प्रक्रिया के बाद आवेदक का पास स्पीड पोस्ट से उसके बताए पते पर भेज दिया जाएगा। यदि आवेदक अपने समीप स्थित रोडवेज कार्यालय से पास लेना चाहेगा तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के वक्त उसे ऑप्शन में यह दर्ज करना होगा। कार्यालय में उसे रजिस्ट्रेशन की स्लीप दिखाने के बाद पास उपलब्ध करा दिया जाएगा। आदेश जारी होने के बाद महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि इसकी शुरूआत गुरुवार से ही कर दी गई है।
बसों में मुफ्त सफर करने वाली सभी छात्राओं के मासिक पास भी ऑनलाइन बनाए जा सकेंगे। बता दें कि, सरकार ने सभी स्कूल और कालेज की छात्राओं को रोडवेज की साधारण बस में मुफ्त सफर की सुविधा दी हुई है। छात्राओं को फार्म भरते समय अपने स्कूल या कालेज का पहचान पत्र भी ऑनलाइन अपलोड करना होगा।