पद्मावती के विरोध के चलते किले में मिला मृतक!
जयपुर। फिल्म पद्मावती को लेकर देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन की सबसे खौफनाक तस्वीर सामने आई। जयपुर के नाहरगढ़ किले के बाहर एक व्यक्ति का शव दीवार से लटका पाए जाने से हड़कंप मच गया। फंदे पर लटकाए गए मृतक व्यक्ति का मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसे कि मौत की गुत्थी सुलझाने में बेहद अहम माना जा रहा है।
मृतक चेतन सैनी ने मौत से पहले सेल्फीज ली थीं, जो कि फोन में मौजूद हैं। पुलिस ने मोबाइल फोन को परीक्षण के लिए फरेंसिक लैब में भेज दिया है। इसके साथ ही उन्होंने फरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) से यह भी पूछा कि क्या मृतक ने कोई ऑनलाइन विडियो भी अपलोड किया था।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
सैनी गुरुवार को घर से साढ़े 3 बजे निकले थे और देर रात अपने घर नहीं पहुंचे। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने देखा कि नाहरगढ़ किले की दीवार के सहारे एक व्यक्ति की लाश लटक रही है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
‘सेल्फीज में दिख रही है किले की दीवार’
पुलिस को मृतक व्यक्ति की पैंट से कई चीजों के साथ-साथ एक मोबाइल फोन भी मिला। अडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रफुल कुमार ने शुक्रवार को बताया, ‘जब हमने मोबाइल फोन को खंगाला तो हमें फोन गैलरी में कई सेल्फी मिलीं, जिसमें नाहरगढ़ किले की दीवार भी नजर आ रही है। इसके बाद हमने फोन को तुरंत परीक्षण के लिए एफएसएल टीम को सौंप दिया।’
‘एफएसएल को सौंपा मोबाइल’
क्या पुलिस को सैनी की मौत से जुड़ा कोई विडियो भी मिला है इसके जवाब में कुमार ने कहा, ‘चेतन की सेल्फीज देखने के बाद हमने उस मोबाइल फोन को एफएसएल को सौंप दिया। फोन का ठीक तरह से निरीक्षण किया जाएगा।’
क्या नशे की हालत में थे चेतन?
पुलिस का दावा है कि सारी सेल्फीज गुरुवार को दोपहर के समय ली गईं थीं, जिसकी वजह से सेल्फी एकदम साफ हैं। इसके साथ ही वह यह भी देखेंगे कि क्या वह शख्स नशे की हालत में था।
‘जांच रिपोर्ट से मिलेगी मदद’
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘चेतन नानागढ़ किले परिसर में गुरुवार को तकरीबन 4 बजे पहुंचे और शुक्रवार सुबह उनकी लाश मिली। पोस्टमॉर्टम और अन्य जांच रिपोर्ट से यह जानने में मदद मिलेगी कि वह नशे में थे या नहीं।