Breaking NewsEntertainment
करनी सेना ने दी सिनेमाहॉल जलाने की धमकी
जयपुर। सबसे विवादित फिल्मों में सुमार पद्मावती जिसका नाम बदल कर अब पद्मावत कर दिया गया है, वह 25 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर संजय लीला भंसाली और अदाकारा दीपिका पादुकोण काफी ट्रोल हो चुके है। इतना ही नहीं इन लोगों को कई बार धमकियां भी मिल चुकी है।
आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। हालांकि यह फिल्म राजस्थान में नहीं दिखाई जाएगी। राजस्थान सरकार ने गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि राज्य में फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
वहीं करनी सेना पहले ही कह चुकी है कि वह इस फिल्म को राजस्थान में रिलीज होने नहीं देंगे। बता दें कि फिल्म के निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड के सुझावों के मुताबिक फिल्म में जरूरी बदलाव किया है। जिसका एक नजारा तो सबने देख ही लिया है कि फिल्म का नाम पद्मावती से बदलकर पद्मावत कर दिया है। करनी सेना ने कहा कि इस फिल्म में रानी पद्मनी का अपमान हुआ है। रानी पद्मनी भारतीय संस्कृति और सम्मान का प्रतीक है। उनका अपमान हम नहीं सहन नहीं किया जाएगा।
करनी सेना चीफ सुखदेव सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पद्मावत रिलीज हुई तो सिनेमाघरों को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया जाएगा। साथ ही इस फिल्म में स्पष्ट डिस्क्लेमर भी शामिल किया गया है, जो बताता है कि फिल्म का किसी ऐतिहासिक किरदारों के साथ कोई संबंध नहीं है। दरअसल, इस फिल्म को रिलीज करने से पहले यह भी बताया गया है कि फिल्म मलिक मोहम्मद जायसी की कविता पद्मावत पर आधारित है।