Breaking NewsNational
एनडीए से अलग हुई शिवसेना
मुम्बई। शिवसेना ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग होने का फैसला किया। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि शिवसेना लोकसभा और विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी।
हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि पार्टी केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से बाहर होगी या नहीं। इसके साथ ही आदित्य ठाकरे को पार्टी का नेता चुना गया जोकि पार्टी की नीतियां निर्धारित करेंगे। शिवसेना कार्यकारिणी की बैठक पार्टी के अध्यक्ष के चुनाव के लिए बुलाई गई थी।
इसमें अनेक पार्टी नेताओं ने भाजपा का साथ छोड़ने का सुझाव दिया। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने भाजपा नेताओं को राज्य विधानसभा चुनावों के लिए तैयार होने को कहा था। माना जा रहा है कि राज्य में समय से पहले इसी वर्ष नवंबर में विधानसभा के चुनाव कराये जा सकते हैं।