खत्म हुआ इंतजार बर्फ से लदी मसूरी की पहाड़ियां
देहरादून। आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी ने दस्तक दी। साल की पहली बारिश और बर्फबारी ने स्थानीय लोगों को काफी राहत दी है। गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से राज्य के मैदानी और मध्य ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी ना होने की वजह से सूखे के आसार बन गए थे। वही किसानों के चेहरे पर भी मायूसी छा गई थी।
सूखी ठंड की वजह से जहां सर्दी का सितम लोगों को सता रहा था तो वहीं बीमारियों के बढ़ने का खतरा भी पनप रहा था, किंतु इन सब संभावनाओं पर विराम लगाते हुए मंगलवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और जहां मैदानी क्षेत्रों में बारिश पड़नी शुरू हो गई तो वही पहाड़ों में जमकर बर्फबारी हुई।
यदि राजधानी देहरादून की बात की जाए तो मंगलवार सुबह से ही दून घाटी में काले बादल छा रहे थे जो दोपहर होते-होते बारिश में तब्दील हो गए। वहीं दोपहर बाद धनोल्टी और सुरकंडा की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी होने की सूचनाएँ आने लगी। शाम होते-होते मसूरी की पहाड़ियों ने भी बर्फ़ की चादर ओढ़ ली। बर्फ़बारी की सूचना मिलते ही पड़ोसी राज्यों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश समेत आसपास के शहरों के लोगों ने मसूरी का रुख किया।
भारी संख्या में पर्यटको के वाहनों के मसूरी की ओर बढ़ने से सड़कों पर लंबा जाम लग गया। वहीं मसूरी में भी भीड़ काफ़ी बढ़ गई। समाचार लिखे जाने तक पर्यटकों का मसूरी आने का सिलसिला जारी था। मसूरी के अलावा अन्य पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं।