आईपीएल: जानिए कितने में बिका कौन सा खिलाड़ी
बेंगलुरू। आईपीएल की इस नीलामी में सबसे ज्यादा प्रॉफिट में भारतीय बल्लेबाज रहे। किसी ने उम्मीद भी नहीं लगाई थी कि इन खिलाड़ियों को इतनी ज्यादा रकम देकर खरीदा जाएंगे। वहीं नीलामी के दौरान मुंबई और चेन्नई काफी शांत दिखाई दी। इन लोगों ने अभी ज्यादा खिलाड़ियों में पैसे नहीं लगाए। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि इन फ्रेंचाइजियों ने पहले से ही अपने खिलाड़ियों की लिस्ट बनाई हुई है इसलिए वह उन खिलाड़ियों की प्रतीक्षा कर रहे है और अपने पैसे उनके लिए बचा के रखे हुए है।
आपको बता दें कि अभी तक सबसे महंगे लोकेश राहुल और मनीष पांडे बिके है। लोकेश राहुल जिनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था उनको किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं पिछले आईपीएल में कोलकाता की तरफ से खेलने वाले मनीष पांडे जिनका बेस प्राइज 1 करोड़ रुपये था उनको 11 करोड़ रुपये देकर सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है।
विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन जिसके बल्ले में एक बार गेंद आ जाए तो वह सीमा रेखा के बाहर ही दिखाई देती है। उन्हें कोलकाता ने 9 करोड़ 60 रुपये में खरीदा है। इससे पहले वाले आईपीएल में वह कोलकाता के ही साथ थे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एरोन फिंच जिसे पंजाब ने 6 करोड़ 20 लाख रुपये देकर खरीदा। वहीं करुण नायर को पंजाब ने 5 करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदा। जबकि पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर डेविड मिलर को 3 करोड़ रुपये में हासिल किया।