Breaking NewsUttarakhand

भाजपा में बौखलाहट पैदा हुई है : मैठाणी

देहरादून। समाजवादी पार्टी की उत्तराखंड इकाई ने राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। पत्रकार वार्ता के दौरान बोलते हुए महितोष मैठाणी ने कहा कि आज की कॉन्फ्रेंस उत्तराखंड समाजवादी पार्टी के हालिया घटनाक्रम को देखते हुए काशीनाथ यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, समाजवादी पार्टी के दिशा निर्देश में की जा रही है।

मैठाणी ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ काशीनाथ यादव के अनुसार निष्कासन प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है तथा व्हाट्सएप्प कोई पार्टी फोरम नहीं है और अगर ऐसा हुआ है तो निष्कासन पूरी तरह गलत व असंवेधानिक है। मैठाणी ने कहा कारण बताओ नोटिस, अनुशासन समिति की संस्तुति, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ काशीनाथ यादव के अनुमोदन के बिना निष्कासन अवैध है। साथ ही चूँकि वह सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं निष्कासन रावत जी के अधिकार में नहीं आता है।

मैठाणी ने कहा प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप रावत समाजवादी पार्टी में 23 साल का अनुभव रखते हैं, विद्वान हैं, फिर भी समाजवादी पार्टी के संविधान की भारी चूक बताती है कि उन्हें कुछ लोगों द्वारा साज़िशन भ्रमित किया गया है जिनकी जरूर भाजपा के साथ मिलीभगत है। समाजवादी पार्टी जिस तरह से लगातार भाजपा की जीरो टॉलरेंस की पोल खोलने के साथ जनविरोधी नीतियों पर प्रहार कर रही है, भाजपा में बौखलाहट पैदा हुई है पर समाजवादी पार्टी इन सजीशकर्ताओं का भांडाफोड़ समाजवादी पार्टी उत्तराखंड को बिखरने ना देगी।

इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ काशीनाथ यादव से महितोष मैठाणी को बतौर प्रदेश अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ उत्तराखंड, दिशा निर्देश मिले हैं कि अखिलेश यादव की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने, पार्टी की प्रतिष्ठा व सम्मान को बढ़ाते रहने का काम निरंतरता से करते रहें।

सांस्कृतिक प्रकोष्ठ महासचिव दिगंबर राणा ने कहा ना सिर्फ मैठाणी जी अपितु राकेश बर्थवालजी का निष्कासन अचरज भरा फैसला है। जीरो टॉलरेंस की भाजपा नीति की पोल खोलते जा रहे बर्थवाल के हर 15 दिन में ज़ीरो टोलेरेंस की सरकार के भ्रष्टाचार उजागर के ऐलान से भाजपा सरकार में हड़कंप मच गया व साजिशन प्रदेश सचिव पद छोड़ने का दबाव बना कर वहत्सप पर 6 साल का अवैध व अनैतिक निष्कासन दुर्भाग्य पूर्ण है।

नव नियुक्त ज़िलाध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ लक्की सिंह ने कहा समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के जनसंघर्षों में आज अग्रणीय है उदाहरणार्थ शीशमबाड़ा के लिए जारी संघर्ष उजड़े परिवारों की वैकल्पिक व्यवस्था होने तक जारी रहेगा। प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में पूर्व प्रदेश सचिव राकेश बर्थवाल, ज़िला कार्यकारिणी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ से विकास बग्गा, राहुल, रामानन्द पाल, रवि, अनिल व शीशमबाड़ा के पीड़ित परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button