बियर पीने वाली युवतियों के निशाने पर पर्रिकर
गोवा। हाल ही में गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने एक बयान देकर खुद को विवादों से जोड़ दिया है। उनके इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है। जिसके चलते वे अब युवतियों के निशाने पर आ गए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें इस तथ्य से डर लगने लगा है कि अब लड़कियों ने भी बियर पीना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, “मुझे अब डर लगने लगा है, क्योंकि अब तो लड़कियों ने भी बियर पीना शुरू कर दिया है…सहन शक्ति की सीमा टूट रही है।”
मनोहर पर्रिकर के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया में उनके खिलाफ नाराजगी जाहिर की जा रही है। खासतौर पर लड़कियां गोवा सीएम के इस बयान से आहत दिख रही हैं। सीएम को बयान से दुखी लड़कियों ने सोशल मीडिया में उनके खिलाफ एक कैंपेन शुरू कर दिया है। लड़कियां #GirlsWhoDrinkBeer के हैशटैग के साथ बियर की तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं। बियर की तस्वीरें पोस्ट कर लड़कियां मनोहर पर्रिकर को बता रही हैं कि हमलोग बियर पीते हैं। ये लड़कियां गोवा सीएम को इन बियर की तस्वीरों में टैग कर रही हैं। सीएम को टैग करते हुए उन्हें चियर्स कर रही हैं।
बता दें कि शुक्रवार को मनोहर पर्रिकर द्वार लड़कियों के बियर पीने से डरने की बात कहने के बाद से ही हंगामा मचा हुआ है। लोग पर्रिकर की आलोचना करते हुए लिख रहे हैं कि इस तरह की बेवकूफाना बात के लिए उन्हें पद से हटा दिया जाना चाहिए। वहीं बहुत से लोगों ने ये भी कहा कि लड़कियों को आपके नैतिक ज्ञान की जरूरत नहीं है।