आखिरी दर्शन के लिए रखा गया श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार
मुंबई। सबकी चहेती चुलबुली अभिनेत्री श्रीदेवी का अंतिम संस्कार बुधवार को होगा। मंगलवार (27 फरवरी) देर रात उनका पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई पहुंचा था। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर उनके लोखंडवाला स्थित ‘ग्रीस एकर्स’ घर लाया गया था। यहां पहले से काफी भीड़ जमा थी। श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को आज सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक मुंबई के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। यह जानकारी उनके परिवार ने एक बयान में दी। बयान में कहा गया, ‘खुशी, जाह्नवी, बोनी कपूर, समूचे कपूर और अय्यप्पन परिवारों की ओर से मीडिया का उसकी संवेदनशीलता और भावुक क्षणों में समर्थन करने के लिए धन्यवाद।’
परिवार की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि शुभचिंतक सेलेब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, गार्डन नंबर-5, लोखंडवाला परिसर, अंधेरी पश्चिम में सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक अपनी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं। परिवार ने कहा कि मीडिया भी अपना सम्मान व्यक्त कर सकता है, ‘बशर्ते, कैमरा, रिकार्डिंग उपकरण आदि संबंधित स्थल से बाहर रखे जाएं।’ बयान में कहा गया, ‘अंतिम यात्रा सेलेब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से विले पार्ले सेवा समाज शवदाहगृह व हिंदू समाधि स्थल के लिए अपराह्न दो बजे शुरू होगी।’ अंतिम संस्कार अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे होगा। फिलहाल सेलिब्रेशन क्लब में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहां भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
बता दें कि दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक मौत पर अटकलों के बीच दुबई लोक अभियोजक कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि उनकी मौत बेहोश होने के बाद दुर्घटनावश डूबने से हुई। जांच के बाद उनके पार्थिव शरीर को परिवार को सौंप दिया गया है। जुमेराह एमीरेट्स टावर्स होटल के कमरे में अभिनेत्री के मृत पाए जाने के तीन दिन बाद परिवार को आखिरकार उनका पार्थिव शरीर सौंपा गया।
-वहीं ‘द दुबई मीडिया आफिस’ ने कई ट्वीट करके कहा कि मामला अब बंद हो चुका है। इसमें कहा गया, ‘दुबई लोक अभियोजन ने भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत की परिस्थितियों की विस्तृत जांच पूरी होने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके परिवार को सौंपने की मंजूरी दी है।’ इसमें कहा गया, ‘दुबई लोक अभियोजन का कहना है कि इस तरह के मामलों में जिन नियमित प्रकियाओं का पालन किया जाता है, उन्हें पूरा कर लिया गया है। फारेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय अभिनेत्री की मौत बेहोश होने के बाद दुर्घटनावश डूबने की वजह से हुई। मामले को अब बंद कर दिया गया है।’