Breaking NewsSports

फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 4 विकेट से दी मात

कोलंबो। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 4 विकेट से पीटकर निदहास टी-20 ट्राई सीरीज की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। इस के साथ ही टीम इंडिया ने नॉक आउट मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है।

इतना ही नहीं यह टीम इंडिया की बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में लगातार आठवीं जीत है। इस फॉर्मेट में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच आठ मैच खेले जा चुके हैं और सभी में भारतीय टीम को जीत मिली है।

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 166 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 167 रनों का टारगेट दिया। जवाब में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 168 रन बनाकर मैच जीत लिया है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 166 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 167 रनों का टारगेट दिया। बांग्लादेश के लिए सब्बीर रहमान ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। जबकि अंत के ओवरों में हसन ने 7 गेंदों में 19 रन बनाकर बांग्लादेश का स्कोर 166 तक पहुंचाया।

बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल ने 15, लिटन दास ने 11 और महमूदुल्लाह ने 21 रन बनाए। भारत की ओर से जयदेव उनादकट ने भी दो विकेट लिए जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने एक सफलता पाई।
महमूदुल्लाह और कप्तान शाकिब अल हसन (7) रन आउट हुए। अंतिम ओवर में मेहदी मिराज हसन ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए सात गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 19 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

वहीं बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 33 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन सब्बीर रहमान एक छोर पर टिके रहे। 68 के कुल स्कोर पर मुश्फिकुर रहीम (9) का विकेट गिरने के बाद सब्बीर ने महमूदुल्लाह के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।

महमूदुल्लाह 104 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए। महमूदुल्लाह ने 16 गेंदों पर दो चौके लगाए। इसके बाद सब्बीर ने कप्तान शाकिब के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन, शाकिब 133 के कुल स्कोर पर रन आउट कर दिए गए।

टी-20 करियर का चौथा अर्धशतक लगाने वाले सब्बीर रहमान का विकेट 147 के कुल स्कोर पर गिरा। उनादकट ने 19वें ओवर की लगातार दो गेंदों पर सब्बीर रहमान के अलावा रुबेल हुसैन (0) को भी चलता किया।

ऐसा लगा कि भारतीय गेंदबाज बांग्लादेश को 150-155 तक सीमित कर देंगे, लेकिन मेहदी हसन ने शार्दुल ठाकुर द्वारा फेंके गए अंतिम ओवर में 18 रन लेकर पूरा समीकरण ही बदल दिया। शार्दुल ने चार ओवरों मे 45 रन दिए।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ। मोहम्मद सिराज की जगह जयदेव उनादकट प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए। इसके अलावा बांग्लादेश की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

मैच में शामिल दोनों टीमों के खिलाड़ी:

भारत:  रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और लोकेश राहुल।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), महमूदुल्लाह, तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन, नजमुल इस्लाम, रुबेल हुसैन और मुस्ताफिजुर रहमान।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button