‘नायक’ फिल्म की याद दिलाते हैं ये अधिकारी, धड़ाधड़ लेते हैं फैसले
टिहरी गढ़वाल, (जसवीर मनवाल)। जनपद के प्रतापनगर के कई गावों में सरकारी योजनाओं में धांधली को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिला मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के सख्त होने पर ग्रामीणों में उम्मीद जगी है। लोग अपने-अपने गावों में हो रही सरकारी योजनाओं में धांधली को लेकर अब सामने आने लगे हैं। जिस पर टिहरी सीडीओ भी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर काम कर रहे हैं। जिसके तहत वे जांच बैठाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। हाल ही में प्रतापनगर ब्लॉक के कोर्दी गांव में विभिन्न योजनाओं के लिए मिले फंड में घपला सामने आया था। जिसमें सीडीओ टिहरी आशीष भटगांई ने जांच बैठाकर ग्राम प्रधान और सरकारी कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया था। उन पर आरोप था कि ये जनता से काम के एवज में पैसे लिया करते थे।
ऐसा ही एक नया मामला प्रतापनगर के रौलाकोट से सामने आया है। जिसमें ग्रामीण नवयुवक प्रेम सिंह ने गांव रौलाकोट में सरकारी योजनाओं से करवाये जा रहे कामों में धांधली की शिकायत सीडीओ टिहरी से की और जांच करवाने की मांग रखी है।
साथ ही ग्रामीण प्रेम सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत रौलाकोट की ग्राम प्रधान महिला दर्बी देवी हैं लेकिन सारे काम उनके पति धनपाल सिंह करते हैं। वे सभी सरकारी कामों में हस्ताक्षेप करते हैं। यहां तक कि महिला प्रधान के हस्ताक्षर भी प्रधान के पति खुद कर देते हैं, जो कि नियमों के विरूद्ध है।
मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रतापनगर के कई गावों में जिला सीडीओ की तरफ से समीति बनाकर जांच करवाई जा रही है। सीडीओ टिहरी टीम के साथ खुद गावों में जाकर सरकारी योजनाओं की जांच करने में लगे हैं। गांव रौलाकोट में हुए सभी कामों की जांच बैठा दी गई है। जिससें ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत से सम्बंधित सरकारी कर्मचारियों में हडकंप मचा हुआ है।
सीडीओ टिहरी आशीष भटगाई ने कहा है कि रौलाकोट गांव मे हुए कामों की शिकायत मिली थी। जिसमें हमारी टीम ने जांच की है और रिपोर्ट आने के बाद इस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
देखें वीडियोः-
[wonderplugin_gallery id=”38″]