Breaking NewsNational
जमानत पर छूटे सलमान, फैंस ने किया जोरदार स्वागत
मुंबई/जोधपुर। जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा होने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज रात मुंबई पहुँच गये। मुंबई एअरपोर्ट पर वह पहले से इंतजार कर रही गाड़ी में बैठ कर अपने घर के लिए रवाना हुए और जब घर पहुँचे तो वहां मौजूद प्रशंसकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी कर उनका स्वागत किया। जैसे ही सलमान को जमानत मिलने की खबर आई थी उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा होने लगी जिनको संभालना पुलिस के लिए काफी मुश्किल हुआ। जब सलमान की गाड़ी घर पहुँची तो बड़ी मुश्किल से अंदर गयी। इस दौरान सलमान ने प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
सलमान परिवार सहित आये बालकनी में
घर पहुँचने के थोड़ी देर बाद सलमान खान बालकनी में आये और प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। बालकनी में उनके साथ पिता सलीम खान और उनकी माँ भी मौजूद रहीं। सलमान ने प्रशंसकों से घर जाने की अपील भी की और थोड़ी देर बाद परिवार सहित अंदर चले गये।
जोधपुर से कड़ी सुरक्षा में रवाना हुए थे
इससे पहले काले हिरण के शिकार के जुर्म में जोधपुर केन्द्रीय कारागृह में सजा काट रहे सलमान खान को अदालत से आज जमानत मिलने के बाद केन्द्रीय कारागृह से रिहा कर दिया गया और रिहाई के तत्काल बाद उन्हें पुलिस की सुरक्षा में हवाई अड्डे ले जाया गया जहां से वह चार्टर्ड विमान से मुंबई के लिए रवाना हुए। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1998 में हुए काले हिरण के शिकार मामले में सलमान को पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अदालत के दस्तावेज जेल अधिकारियों को मिलने के बाद सलमान जेल से रिहा हुए।
सलमान खान को मिली जमानत
जिला एवं सत्र जज रवीन्द्र कुमार जोशी ने सलमान की जमानत एवं सजा के एक माह तक निलंबन की अपील स्वीकार कर ली ताकि सलमान अपनी दोषसिद्धी एवं सजा के खिलाफ अपील कर सकें। बचाव पक्ष के वकील महेश बोरा ने बताया कि सलमान को 50,000 रूपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशियों की दो जमानत पर रिहा किया गया। बृहस्पतिवार को पांच साल कैद की सजा सुनाए जाने के बाद से सलमान यहां के केंद्रीय कारागार में बंद थे।
बहनें साथ थीं
जेल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अदालत द्वारा सलमान खान की जमानत याचिका मंजूर करने के आदेश मिलने के बाद रिहा हुए सलमान को लेने के लिए उनकी बहनें अलवीरा, अर्पिता और छाया की तरह उनके साथ रहने वाला सुरक्षा गार्ड शेरा पहुंचे। रिहाई के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए का एक दल भी केन्द्रीय कारागार पहुंचा।
प्रशंसकों ने पटाखे फोड़े
सलमान के जेल से बाहर निकलने के बाद पुलिस ने कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच उन्हें हवाई अड्डे की ओर रवाना किया। सलमान कार की आगे की सीट पर बैठे हुए थे। उनके प्रशंसक कुछ दूर तक कार के साथ भागे लेकिन कुछ देर बाद कार पुलिस के एस्कार्ट वाहन की मदद से आगे निकल गयी। सलमान जमानत पर रिहा होने के बाद जैसे ही जेल के मुख्य दरवाजे से बाहर निकले, उत्साहित प्रशंसकों ने पटाखे फोड़े। प्रशंसकों में महिलाएं और बच्चे भी काफी संख्या में थे। जेल के बाहर मीडिया का भी भारी जमावड़ा था। पुलिस को प्रशंसकों को काबू में करने और सलमान खान के वाहनों को निकालने में काफी मशक्त करनी पड़ी।
जमानत की शर्तें
अभियोजन पक्ष के वकील के अनुसार सलमान को 50,000 रूपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशियों की दो जमानत तथा अदालत की मंजूरी के बिना विदेश नहीं जाने की शर्तों पर रिहा किया गया है। उन्होंने बताया कि याचिका पर अगली सुनवायी 7 मई को होगी और सलमान खान को तब व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। सलमान खान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने बताया कि जोधपुर के दो स्थानीय लोगों ने सलमान खान की जमानत दी है।
गौरतलब है कि सीजेएम (ग्रामीण) ने बृहस्पतिवार को सलमान खान को कांकाणी गांव में दो हिरण का शिकार करने के जुर्म में दोषी ठहराते हुए पांच साल की कैद और दस हजार रूपये का जुर्माने की सजा सुनायी थी। अदालत ने पांच सह आरोपियों को सन्देह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था।
जज का ही हो गया तबादला
इस बीच, देर रात के एक घटनाक्रम में काले हिरण के शिकार मामले में जमानत और सजा निलंबित करने के आग्रह वाली सलमान खान की अर्जी पर सुनवाई कर रहे जिला एवं सत्र अदालत के न्यायाधीश का तबादला कर दिया गया। राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, सत्र न्यायाधीश रवींद्र कुमार जोशी का शुक्रवार देर रात सिरोही स्थानांतरण कर दिया गया। जोधपुर की सत्र अदालत में उनकी जगह चंद्र कुमार सौंगारा लेंगे। न्यायाधीश जोशी उन 134 न्यायाधीशों में शामिल हैं जिनका उच्च न्यायालय के महापंजीयक ने तबादला किया है।
कानूनी विशेषज्ञों ने कहा था कि, मौजूदा न्यायाधीश के पास खुद को कार्य मुक्त करने के लिए सात दिन का समय होता है और अगर वह ऐसा करते हैं तो सलमान की याचिका पर आज वह फैसला सुना सकते हैं। न्यायाधीश जोशी ने सलमान की याचिका पर आज फैसला सुनाया।