अतिक्रमण के विरूद्ध बोलने वाले पर ही विभाग की गाज गिरी
देहरादून। अतिक्रमण के विरूद्ध बोलने वाले पर ही विभाग की गाज गिरा दी गई। विभाग ने उक्त व्यक्ति की बात न सुनते हुए उलटे उनकी दुकान व थड़ा तोड़ दिया और मैट भी उठा ले गये। यह घटना 51 मोती बाजार की है। मोती बाजार निवासी पी. के. जैन एक लम्बे अर्से से अतिक्रमण के विरूद्ध आवाज उठा रहे थे। पिछले 20 अक्तूबर 2015 से इस तरह के मामलों को उठाने में आगे रहे हैं। नगर निगम की जिम्मेदारी अवैध अतिक्रमण हटाने की है। उनकी टीम ने यहां तक कि तहसीलदार नगर निगम ने स्वयं ही अतिक्रमण के विरूद्ध बोलने के कारण उनका थड़ा तोड़ दिया है और उनका मैट उठा ले गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोती बाजार में देवकी शाॅपिंग काम्पलैक्स के ठीक सामने 51 मोती बाजार है जहां पी. के. जैन ने विकलांगों, निर्धनों एवं गरीब लोगों के लिए थोड़ा स्थान छोड़कर मैट बिछा रखा था ताकि ये मजबूर लोग थोड़ा आराम कर सकें लेकिन इन्हीं के आराम स्थल पर नगर निगम तथा पुलिसकर्मियों की गाज गिरी जिन्होंने थड़ा तुड़वाया और मैट भी उठा ले गये। इसके ठीक विपरीत जिन लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है तथा सड़क पर भट्टी और दुकानें चला रहे हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई अपितु उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है।
श्री जैन ने प्रदेश के राज्यपाल को पत्र लिखकर मांग की है कि उनका थड़ा ठीक कराया जाए तथा मैट वापिस दिलाया जाए अन्यथा उन्हें मजबूरन आमरण अनशन जैसा कदम उठाना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
(पंजाब केसरी से राम प्रताप मिश्र)