विद्युत विभाग की लापरवाही दे रही दुर्घटना को न्यौता
पांवटा साहिब, (कमल सिंह कठैत)। बिजली विभाग की लापरवाही का मुजाहिरा इन दिनों नगर में खुलेआम देखने को मिल रहा है। जिस वजह से किसी भी समय कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।
गौरतलब है कि पांवटा साहिब से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भाटिया पैलेस के समीप विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने एक ट्रांसफार्मर के ढक्कन को खुला छोड़ दिया है। जिसमें से नंगे तार बाहर छांक रहे हैं। वहीं मेन बाजार में इस खुले ट्रांसफार्मर की वजह से हर समय कोई बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है।
यदि विभागीय लापरवाही की ही बात की जाये तो भीड़भाड़ भरे इस बाजार क्षेत्र में पास ही एक शराब की दुकान भी है, जहां अक्सर शराबी मदिरा पान करके घूमते नजर आते हैं। यदि ऐसे में झूमते हुए कोई शराबी इन नंगी तारों से उलझ गया तो वो सीधे भगवान को प्यारा हो जायेगा।
स्थानीय निवासियों के द्वारा कई मर्तबा शिकायत किये जाने के बावजूद भी अभी तक विद्युत विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगी। फलस्वरूप हादसा घटित होने का खतरा निरन्तर बना हुआ है और विद्युत विभाग तमाशबीन बना हुआ है।