अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को फिर दी पटखनी, छह विकेट से जीता दूसरा मुकाबला
देहरादून। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज में 1-0 से पिछड़ी बांग्लादेश ने करो या मरो के इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 134 रन बनाए। अफगानिस्तान के सामने सीरीज जीतने के लिए 135 रन का लक्ष्य मिला है। राशिद की तूफानी गेंदबाजी के सम्मुख बांग्लादेश के बल्लेबाज ज्यादा टिक नहीं सके, तमीम इकबाल के 43 रन की बदौलत बांग्लादेश सम्मानजनक स्कोर पर पहुंच सका। राशिद खान ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। दूसरे मैच के लिए बांग्लादेश ने टीम में दो बदलाव करते हुए अंतिम 11 में आलराउंडर सौम्य सरकार और अबू हैदर को जगह दी।
देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मंगलवार को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच ट्वेंटी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास दूसरे ही ओवर में तीन गेंद पर एक रन बनाकर शापूर जदरान के शिकार बने। इसके बाद शब्बीर रहमान ने तमीम इकबाल के साथ मिलकर टीम के लिए 30 रन जोड़े, लेकिन पांचवें ओवर में मोहम्मद नबी ने उन्हें समीउल्लाह शिनवारी के हाथों कैच आउट करा दिया। शब्बीर रहमान ने तीन चौके की मदद से नौ गेंद पर 13 रन बनाए।
मुशिफुकर रहीम और तमीम इकबाल ने पारी को संभाला और स्कोर 75 रन पहुंचाया, लेकिन तभी मोहम्मद नबी ने मुशिफुकर रहीम को आउट कर दिया। मुशिफुकर ने एक छक्के और एक चौके की मदद से 22 रन की पारी खेली। इसके बाद खेलने आए मुहमुदल्लाह भी जल्द ही चलते बने। कप्तान शाकिब अल हसन भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और तीन रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। पहले मैच में मैन ऑफ द मैच रहे राशिद खान को कप्तान मो. असगर स्टैनिकजई ने पांचवे गेंदबाज के रूप में उतारा। उनका यह निर्णय बिल्कुल सही रहा और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए।
राशिद खान को एक बार फिर हैट्रिक का मौका तो मिला, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी। विकेट पर जमे तमीम इकबाल को राशिद खान ने बोल्ड कर बांग्लादेश को सबसे बड़ा झटका दिया। तमीम इकबाल ने 48 गेंद पर पांच चौके की मदद से 43 रन की पारी खेली। अंतिम क्षणों में अबू हैदर ने शानदार 21 रन की पारी खेली। इसमें उन्होंने दो छक्के लगाए। अबू की इस पारी की मदद से बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 134 रन बनाए।