Breaking NewsEntertainment
अमिताभ बच्चन ने बढ़ाया मदद का हाथ
मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शहीद सैनिकों की विधवाओं और किसानों के कल्याण के लिए दो करोड़ रूपये की सहायता राशि देने संबंधी खबरों की आज पुष्टि की।
अदाकार ने ट्विटर पर सूत्र आधारित कुछ खबरों को साझा किया और ट्वीट कर कहा, ‘‘ हां ऐसा कर सकता हूं और मैं करूंगा। खबरों के मुताबिक, बच्चन ने शहीदों के परिवारों और किसानों को कर्ज अदायगी के लिए एक – एक करोड़ रूपए देने का संकल्प लिया है।
T 2837 -Yes I can and I will ..https://t.co/raSzciDFvKhttps://t.co/iSvMeQsF93https://t.co/mfb60HrcWKhttps://t.co/lNxVrFZ6YFhttps://t.co/jo8lEZuuEPhttps://t.co/1RbTusBvnRhttps://t.co/mEre8UHE3g
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 14, 2018
खबरों में कहा गया है कि अभिनेता ने सही संगठनों की पहचान के लिए एक टीम बनायी है जो सुनिश्चित करेगी कि रकम जरूरतमंद लोगों तक पहुंचायी जाए। बहरहाल, अदाकार ने इस बारे में कुछ जिक्र नहीं किया है।