उत्तम क्वालिटी के उत्पादों का करते हैं निर्माण : सौरभ गोयल
पांवटा साहिब, (कमल सिंह कठैत)। नगर के प्रसिद्ध उद्योगपति सौरभ गोयल का कहना है कि वह अपने कारखाने में उत्तम क्वालिटी के उत्पादों का निर्माण करते हैं। उन्होंने ‘विनर टाइम्स’ से संक्षिप्त वार्ता के दौरान बताया कि यह बीते काफी वर्षों से पांवटा साहिब क्षेत्र में रहकर व्यवसाय कर रहे हैं। उन्होंने विनर टाइम्स के हिमाचल प्रदेश प्रतिनिधि कमल सिंह कठैत को बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने पांवटा साहिब क्षेत्र में एक इंडस्ट्री भी लगाई है, जिसमें वह उत्तम क्वालिटी के बेहतरीन उत्पादों का निर्माण करते हैं।
उन्होंने बताया कि आधुनिक किस्म के दरवाजों के साथ ही मॉड्यूलर किचन एवं सजावटी उत्पादों का निर्माण उनके कारखाने में किया जाता है। साथ ही पौंटा साहिब नगर क्षेत्र में इन उत्पादों की बिक्री के लिए उन्होंने एक भव्य शोरूम का निर्माण भी किया हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके कारखाने में बनने वाले पदार्थ वुड सीजंड होते हैं। जिससे इन लकड़ियों के दरवाजों में किसी भी प्रकार के कीड़े एवं दीमक आदि लगने का खतरा नहीं होता है।
उन्होंने बताया कि उनकी फैक्ट्री में बनने वाले दरवाजे जल्द खराब नहीं होते और सालों साल टिके रहते हैं। साथ ही इन दरवाजों की लकड़ियां ना ही मुड़ती है और ना ही सिकुड़ती हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बनाए जाने वाले मॉड्यूलर किचन की विशेषता यह है कि इसको बनाए जाने में बेहतरीन किस्म की लकड़ी एवं सामानों का प्रयोग किया जाता है जिससे यह लंबे समय तक कायम रह सके।
उन्होंने बताया कि इसको और आकर्षक एवं सुंदर बनाए रखने के लिए इसमें मार्बल का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही इसका निर्माण इस तरह से किया जाता है कि जिससे कोई छिद्र या जोड़ नज़र न आ सके। सौरभ गोयल ने बताया कि उनके शोरूम में आने वाला प्रत्येक ग्राहक बेहतरीन किस्म के दरवाजे, चिमनियों एवं मॉड्यूलर किचन की बनावट को देखकर आकर्षित हो उठता है और इन्हीं चीजों की ज्यादा मांग ग्राहक द्वारा की जाती है।