पहले नाबालिग की आबरू से किया खिलवाड़, फिर परिजनों को दी जान से मारने की धमकी
देहरादून। नाबालिग को झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने नाबालिग को सजातीय होने का झांसा दिया था। बाद में भेद खुलने के बाद वह लड़की और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी देने लगा। वसंत विहार पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपित आमिर सिद्दीकी निवासी मुस्लिम बस्ती, शास्त्रीनगर खाला, आढ़त बाजार में काम करता है। करीब दो साल पहले उसकी मुलाकात वसंत विहार क्षेत्र की एक लड़की से हुई। उसने लड़की से जान-पहचान बढ़ानी शुरू कर दी। लड़की ने भी उसकी बातों पर विश्वास किया और फेसबुक और वाट्सएप पर चैटिंग होने लगी। नजदीकियां बढ़ने पर एक रोज आमिर ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया।
यह सिलसिला कुछ दिनों तक चला ही था कि लड़की को आभास हो गया कि वह उसे झांसा दे रहा है। लड़की ने यह बात परिजनों को बतानी चाही तो आमिर उसे धमकी देने लगा। आमिर ने कहा कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो उसके भाई और परिवार के लोगों को जान से मार देगा। कुछ दिन तक लड़की बदनामी के डर से चुप रही, लेकिन आमिर फिर इस बीच भी उससे संपर्क करने की कोशिश करता रहा। तंग आकर लड़की के परिजनों ने एसएसपी से मामले की शिकायत की।
एसएसपी के निर्देश पर वसंत विहार पुलिस ने मामले की छानबीन की तो लड़की के आरोप सही पाए गए। एसओ वसंत विहार हेमंत खंडूरी ने बताया कि आरोपित आमिर पर दुष्कर्म और पोक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को उसे मुस्लिम बस्ती से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित को कोर्ट में पेश कर दिया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उधर, बजरंग दल के गोसेवा प्रमुख विकास शर्मा ने कहा कि इस मामले में लंबी जद्दोजहद के बाद कार्रवाई हुई और पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। इस तरह की हरकतों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।