उफनती लहरों में ओझल हुआ किशोर, बरामद हुआ शव
देहरादून। जनपद देहरादून के ऋषिकेश थाना क्षेत्र स्थित त्रिवेणी घाट पर नहाने गया एक किशोर अचानक पैर फिसलने से गंगा में डूब गया। मौके पर मौजूद युवकों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज़ था कि कुछ ही देर बाद ही किशोर उफनती लहरों में समाकर ओझल हो गया।
उत्तराखंड में इन दिनों बारिश ने तबाही मचार्इ हुर्इ है। कहीं बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है तो कहीं मलबा लोगों के घरों में घुस आया है। इतना ही नहीं बल्कि लोगों के घर के घर जमींदोज़ हो गए हैं। कर्इ जिलों में लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों में भी पानी बढ़ रहा है। ऋषिकेश में गंगा नदी भी अपने उफान पर है और इस उफान ने एक बार फिर से एक जिंदगी को अपनी आगोश में ले लिया है।
दरअसल, सोमवार को दोपहर दो बजकर तीस मिनट पर एक किशोर त्रिवेणी घाट पर नहाने गया। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वो गंगा में डूबने लगा। किशोर में गंगा में डूबते देख वहां खड़े लोगों की सांसे थम गर्इ। किशोर को बचाने के लिए पास खड़े एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी और किशोर को बचाने की कोशिश करने लगा, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वो उससे काफी आगे निकल गया।
युवक को बहता देख आगे खड़ा युवक भी गंगा में कूद गया। लेकिन वह भी किशोर को नहीं बचा पाया और किशोर देखते ही देखते लोगों की आंखों से ओझल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया, जिसके बाद मंगलवार को उसका शव बरामद कर लिया गया। किशोर की पहचान वंश त्यागी (13वर्ष) बनखंडी सुभाष नगर के रूप में हुर्इ है।