एडमिशन दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे
देहरादून। स्कूल में दाखिले के नाम पर ठगी करने वाली महिला को कोतवाली नगर पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार किया है। चार साल पहले आरोपित ने एक महिला से सेंट जोजफ्स ऐकेडमी में दो बच्चों के प्रवेश के नाम पर 60 हजार से अधिक रुपये ठगे थे। तब से वह फरार थी। बताया जा रहा है कि आरोपित ने कई और लोगों से भी ठगी की है। कोतवाली प्रभारी बीबीडी जुयाल ने बताया कि 27 अप्रैल 2014 को राखी चौहान पत्नी विकास चौहान निवासी राजेंद्र नगर ने कोतवाली में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।
ठगी का शिकार बनीं पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि सुजैना सरकार ने उनके बच्चों का दाखिला सेंट जोजफ्स ऐकेडमी में कराने का वादा किया था। सुजैना ने बताया था कि वह कैथोलिक समुदाय की कमेटी की सदस्य है। सदस्य होने के नाते उन्हें विभिन्न कैथोलिक स्कूलों में कोटा मिलता है। इसलिए वह ईसाई समुदाय के स्कूलों में दाखिला करा सकती है।
इसके बाद एडमिशन कराने के लिए आरोपित ने उनसे 60 हजार रुपये ले लिए और उन्हें पादरी के हस्ताक्षर युक्त पत्र भी दिया था। जिसमें दाखिले की पुष्टि हुई थी। साथ ही आरोपित ने उसने तीन माह की स्कूल फीस भी एडवांस में ले ली थी। लेकिन जैसे ही स्कूल का सत्र शुरू हुआ वह 13 अप्रैल 2014 को अपनी मां व बेटी को लेकर फरार हो गई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू की, मगर उसका कुछ पता नहीं चला। इस बीच जानकारी मिली कि आरोपित का जीजा गुजरात में रहता है।
पुलिस टीम ने गुजरात पहुंचकर उसके जीजा से पूछताछ की। जहां से पता चला कि आरोपित इस समय लुधियाना में है। जिसके बाद धारा चौकी प्रभारी कुलदीप पंत के नेतृत्व में एक टीम लुधियाना भेजी गई। गुरुवार को टीम ने आरोपित महिला सुजैना सरकार पत्नी स्व. जॉर्ज सरकार मूल निवासी जानकी बंगली आइडीसी रोड चाव खेड़ा, अहमदाबाद वर्तमान पता लक्ष्मी नगर, जसिया रोड, बड़ी हेबिवाला, लुधियाना को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पूछताछ में पता चला कि आरोपित ने कॉन्वेट एंड जीसस मेरी सहित अन्य स्कूलों में दाखिले के नाम पर लोगों से ठगी की हैं।