Ajab-GajabBreaking NewsNational

नदी में बहकर आया अज़ीब जीव, लोग कहने लगे डायनासोर

सहारनपुर। उत्तर भारत समेत देश के अधिकांश हिस्सों में इनदिनों जमकर बरसात हो रही है। वहीँ पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश की वजह से नदियां पूरे उफान पर हैं। नदियों के तेज बहाव में पेड़, पौधे, पत्थर और जंगली जानवर भारी संख्या में मैदानों की ओर बहकर आ रहे हैं। ऐसे ही एक अजीब सा जानवर यमुना के तेज बहाव में बहकर सहारनपुर में पहुंचा, जिसे देखकर लोगों में कौतूहल मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारनपुर जिले के सरसावा थाना क्षेत्र स्थित झरौली गाव में बीते रोज एक डायनासोर जैसा जीव यमुना नदी के पानी में बहकर आया और नदी किनारे खेत मे अटक गया। नदी किनारे शौच करने गए एक ग्रामीण की नज़र इस विचित्र जीव पर पड़ी। जिसकी जानकारी उसने अन्य ग्रामीणों को दी। जिसके बाद ये खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी। लोगों को कहते सुना जा रहा था कि नदी के पानी मे डायनासोर बहकर आया है।

इस बारे में पूछे जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ में पहाड़ों से बहकर यह डायनासोर का बच्चा गाँव में बहकर आया है। डायनासोर जैसे दिखने वाले मृत जानवर को देखने के लिये खेत में स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा रहा।

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुँची और डायनासोर जैसे जीव के मृत शरीर को अपने कब्जे में लेकर साथ ले गयी। अटकलें लगायी जा रही हैं कि अगर ये विचित्र जीव डायनासोर की प्रजाति का ही निकला तो ये विज्ञान के लिए एक सनसनीखेज खबर और खोज साबित होगी। फिलहाल इस जानवर का परीक्षण किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button